SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    यहां प्रीमियम स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट! खरीदने पर होगी हजारों की बचत

    1 month ago

    Vijay Sales Offer: भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल कंपनी Vijay Sales ने अपनी Mega Open Box Sale का ऐलान कर दिया है जो शनिवार, 28 जून से शुरू हो गई है. इस खास सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, वॉशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के ओपन बॉक्स और डेमो यूनिट्स पर भारी छूट दी जा रही है. ग्राहक इस सेल का फायदा Vijay Sales की ऑफिशियल वेबसाइट या स्टोर्स पर जाकर दोनों जगह उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस बार स्मार्टफोन और Apple डिवाइसेज़ पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

    Samsung Galaxy S25 Plus

    Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Plus (12GB RAM + 512GB स्टोरेज) अब 1,11,999 रुपये की जगह सिर्फ 1,00,454 रुपये में मिल रहा है. इसमें 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 Elite प्रोसेसर, Android 15 और 50MP के प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

    iPhone 15 Plus

    Apple के फैंस के लिए शानदार मौका है iPhone 15 Plus (128GB) का डेमो वर्जन सिर्फ 57,990 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, Apple A16 Bionic चिप, 48MP + 12MP डुअल रियर कैमरा और MagSafe चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह डिवाइस iOS 17 पर चलता है और iOS 18.5 तक अपग्रेड भी किया जा सकता है.

    iPad Air 2024 (M2 Chip)

    अगर आप एक पावरफुल टैबलेट लेना चाहते हैं तो Apple iPad Air 2024 का डेमो वर्जन 45,000 रुपये में मिल रहा है. इसमें 11-इंच का Liquid Retina डिस्प्ले, Apple का M2 चिपसेट, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. यह डिवाइस Apple Pencil Pro को सपोर्ट करता है, जिससे यह स्टूडेंट्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है.

    आने वाला है Magic V5

    Magic V3 की शानदार डिजाइन को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही Magic V5 भी मार्केट में आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोल्डेबल डिवाइस V3 से भी पतला हो सकता है (V3 की मोटाई फोल्ड होने पर 9.2mm और खुलने पर सिर्फ 4.35mm थी). हालांकि इसकी फाइनल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में यह बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है.

    यह भी पढ़ें:

    फोन और लैपटॉप को साइबर हमलों से बचाना है? सरकार ने सुझाए ये मुफ़्त टूल्स, अभी करें इस्तेमाल!

    Click here to Read more
    Prev Article
    ये है भारत की AI राइफल जो दुश्मन के पलक झपकाने से पहले ही उसे कर देती है तबाह, इस तकनीक ने बदल दी युद्ध की परिभाषा
    Next Article
    2025 में अमीर बना सकते हैं आपके पुराने iPhones! जानें किस मॉडल की भारत में कितनी मिल रही कीमत

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment