SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    सलमान खान बोले- ब्रेन एनेयूरिज्म, AV मालफॉर्मेशन से जूझ रहा:इसमें दिमाग की नस फूलती हैं, इनके फटने पर जानलेवा स्ट्रोक का खतरा

    1 month ago

    सलमान खान के ब्रेन में एनेयूरिज्म है और AV मालफॉर्मेशन है। एनेयूरिज्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें ब्रेन की नस फूल जाती है और फटने की स्थिति में जानलेवा स्ट्रोक हो सकता है। यह बात खुद सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में बताई। सलमान ने कहा कि वो आज भी गंभीर मेडिकल कंडीशन्स के साथ काम कर रहे हैं। हम रोज हड्डियां तुड़वा रहे हैं। पसलियां टूट चुकी हैं। इन सबके बावजूद काम कर रहा हूं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में पहली बार 2017 में दुबई में फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान बताया था। यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें चेहरे की नस में तेज दर्द होता है। इससे बोलने, खाने और ब्रश करने जैसी सामान्य क्रियाएं भी तकलीफदेह हो जाती हैं। शो में सलमान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा का मजाक शो में सलमान ने अपने भाई सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह पर मजाक किया है। सलमान ने बताया कि उनके घर के दरवाजे हमेशा मेहमानों के लिए खुले रहते हैं। उन्होंने फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर का किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि अविनाश कुछ दिनों के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रहने आए थे। उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही किराए का घर ढूंढ लेंगे, लेकिन इसके बाद वो कई सालों तक वहीं रहे। जब उन्होंने अविनाश से पूछा कि घर मिला या नहीं, तो अविनाश ने बताया कि उन्हें कुछ ही दिन बाद घर मिल गया था, लेकिन उन्होंने उसे सबलीज पर दे दिया और सलमान के घर में ही रहने लगे क्योंकि वहां का माहौल अच्छा था। ये किस्सा बताते हुए सलमान ने सोहेल और सीमा के पुराने रिश्ते का भी जिक्र किया। सलमान ने कहा कि उसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली थी। अब वह भी भाग गई है। बता दें कि सोहेल और सीमा ने 1998 में आर्य समाज रीति से शादी की थी, फिर निकाह किया। उनका पहला बेटा निर्वाण 2000 में और दूसरा बेटा योहान 2011 में हुआ। दोनों 2022 में अलग हो गए। सलमान का 'तेरे नाम' में हेयरस्टाइल अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था वहीं, शो में सलमान खान ने फिल्म 'तेरे नाम' के चर्चित हेयरस्टाइल को लेकर बताया कि यह लुक उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित होकर अपनाया था। सलमान ने ये भी बताया कि फिल्म 'आशिकी' में एक्टर राहुल रॉय का हेयरस्टाइल भी कुछ ऐसा ही था। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि छोटे शहरों का हीरो लंबे बालों वाला होता है। पुराने जमाने के ज्यादातर हीरो भी लंबे बाल रखते थे। वहीं से मुझे आइडिया मिला।" सिकंदर के प्रमोशन में सलमान ने कहा था- भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने मार्च में पहली बार चुप्पी तोड़ी थी। मुंबई में 'सिकंदर' की प्रेस मीट में कहा था कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा था, 'कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।' सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, हर समय 11 जवान साथ रहते हैं 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। 8 महीने पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद जनवरी में उनके अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं। टाइट सिक्योरिटी के बीच की थी सिकंदर की शूटिंग सलमान ने इन धमकियों के बीच फिल्म सिकंदर की शूटिंग की थी। सिक्योरिटी के चलते उनके सेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को सेट पर आने की इजाजत नहीं थी। सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में थे। ----------------- सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने की साजिश थी:शूटर ने पुलिस को बताया- एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर प्लान बदल दिया NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सलमान खान@59, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड:सोशल वर्क में अव्वल, लेकिन विवादों में जिंदगी, जानिए कैसे शिकार केस में चश्मदीद अड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 3 दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं, 74 अवॉर्ड जीते। वो चैरिटी में भी अव्वल हैं, इसके बावजूद सलमान की जिंदगी विवादों नाम रही और उन्हें बैड बॉय का तमगा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें..
    Click here to Read more
    Prev Article
    'भागकर शादी की, अब वो भी भाग गई':कपिल के शो पर सलमान खान ने उड़ाया सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह का मजाक
    Next Article
    कनाडियन सिंगर के म्यूजिक वीडियो पर विवाद:धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे, मां काली का अवतार धारण किए क्रॉस को प्रॉप बनाकर इस्तेमाल किया

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment