SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    पंजाबी सिंगर जवंदा की सेहत में सुधार, 3 मशीन हटाई:सिंगर लगातार तीसरे दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर, डॉक्टर बोले- स्पेशल टीम कर रही निगरानी

    5 days ago

    हरियाणा के पिंजौर में सड़क हादसे का शिकार हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लगातार तीसरे दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे। अस्पताल ने सोमवार शाम 4 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम पंजाबी सिंगर की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। इस टीम में न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं। उधर राजवीर का हालचाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान के अनुसार, राजवीर के परिवार ने उन्हें बताया कि राजवीर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। पहले वह चार लाइफ सपोर्ट मशीनों पर थे। हालत थोड़ी सुधरने के बाद इनमें से 3 मशीन हटाई गई हैं। हालांकि अभी भी वह बेहोश हैं। इस बीच सोमवार को पंजाबी सिंगर गगन कोकरी ने अस्पताल पहुंचकर जवंदा के परिवार से मुलाकात की। कोकरी ने कहा- राजवीर की मां बहुत हिम्मत वाली हैं। बचपन से लेकर आज तक उन्होंने ही राजवीर को संभाला। वो अभी भी पूरी हिम्मत के साथ अपने बेटे के साथ खड़ी हैं और सबकुछ पॉजीटिव सोच रही हैं। मैं खुद माताजी के पास बैठा। कोकरी के अनुसार, डॉक्टरों ने राजवीर की हालत बेहतर होने की बात कही है। मैं सभी से अपील करता हूं कि राजवीर के लिए अरदास करें। जो भी गुरुद्वारा साहिब जा सकता है, जरूर जाए और दुआ करे। इस समय दुआओं की जरूरत है। उम्मीद है कि राजवीर बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। कल पहुंचे थे CM मान रविवार दोपहर को सीएम भगवंत मान ने भी अस्पताल पहुंचकर जवंदा का हाल जाना। डॉक्टरों से भी उनकी हेल्थ की अपडेट ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) से उनकी हालत बेहतर है। रविवार को जवंदा से मिलने कई पंजाबी सिंगर भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि जवंदा रिकवर कर रहे हैं। हर कोई उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की अरदास करे। बता दें कि राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से राइड पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक पशु सामने आ जाने से उनकी बाइक बेकाबू हो गई, जिसमें वे हादसे का शिकार हुए हैं। सड़क पर सिर लगने से उन्हें गंभीर चोट लगी है। मोहाली लाए जाने से पहले ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था। परिवार और डॉक्टरों से मिलकर CM ने क्या कहा.. लड़ते सांडों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ जानकारी के अनुसार, पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एचएसवीपी सेक्टरों के सामने रोड पर 27 अक्टूबर (शनिवार) को जवंदा का एक्सीडेंट हो गया। वह बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रोड पर लड़ते सांडों को बचाते हुए जवंदा की बाइक जीप से टकरा गई। लोगों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जवंदा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शौरी अस्पताल के डॉक्टर विमल ने बताया कि जवंदा की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें बाहर ही आकर चेक किया गया था। वह बेसुध थे और पल्स धीमी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पंचकूला रेफर कर दिया गया था। वहां से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल भेजे गए। सेहत पर उनके दोस्त क्या बोल रहे...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सलमान खान संग कंट्रोवर्सी पर बोले विवेक ओबेरॉय:मैंने जो फिल्में साइन की थीं, उनसे निकाला गया, अब उन बातों को भूल गया हूं
    Next Article
    मानहानि केस में कंगना रनोट को बठिंडा कोर्ट से झटका:VC से पेश होने की याचिका खारिज की, SSP को ऑर्डर भेज व्यक्तिगत पेशी पर बुलाया

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment