SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    सलमान खान संग कंट्रोवर्सी पर बोले विवेक ओबेरॉय:मैंने जो फिल्में साइन की थीं, उनसे निकाला गया, अब उन बातों को भूल गया हूं

    4 days ago

    एक्टर विवेक ओबेरॉय का पास्ट बहुत कंट्रोवर्शियल रहा है लेकिन फिलहाल वो अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश और सेटल हैं। एक्टर अपने बिजनेस और काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने साल 2003 के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। विवेक ने ऐश्वर्या के साथ हुए ब्रेकअप पर भी अपना पक्ष रखा। प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में विवेक ने कहा- 'मैं जीवन में बहुत संवेदनशील और भावुक व्यक्ति रहा हूं। मैं दिल टूटने के डर में नहीं जीना चाहता क्योंकि मैं पहले ही ये सब झेल चुका हूं। मैंने इसका अनुभव किया है, ये बहुत ही डरावना, अकेला और अलग-थलग करने वाला अनुभव है।’ पॉडकास्ट में जब विवेक से पूछा गया कि उनके साथ जब चीजें अच्छी नहीं हो रही थी, तब उनके मन ऐसा सवाल नहीं आया कि मैं ही क्यों? विवेक कहते हैं- 'ये तो मेरे जीवन का अहम सवाल है। मैं ऐसे प्वाइंट पर था, जहां पर भयंकर करियर बॉयकट चल रहा था। मतलब मेरे साथ कोई काम ही नहीं करने को तैयार। मैंने जो फिल्में साइन की थी, उनमें से मुझे निकाला जा रहा था। ऊपर से फोन पर अजीबोगरीब धमकी मिल रही थी। कभी मुझे, कभी मेरी बहन, पापा और मां को धमकी मिल रही है। एक तरफ ये सब चल रहा था, दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ भी खराब चल रही थी। मैं अपनी मां को गोद में सिर रखकर बहुत रोया और ये सवाल अलग-अलग तरह से पूछा। फिर मेरी मां ने मुझे कई उदाहरणों के जरिए समझाया तो मैंने सोचा बात तो सही कह रही हैं।' प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली घटना पर विवेक कहते हैं- 'सच तो यह है कि इस विषय पर किसी भी प्रकार की चर्चा करना भी उनके लिए बहुत ही अटपटा लगता है। अजीब बात ये है कि सिर पर जब आफत आती है, सिर पर पंगे होते हैं, तब वो बड़े लगते हैं। मेरा बेटा विवान 12 साल का है और बिटिया 10 साल की है। जब मैं लाइफ में उनकी प्रॉब्लम देखता हूं तो मुझे कैसे हंसी आती है। इसी तरह, जब मुझे लगता है कि मेरी प्रॉब्लम इतनी बड़ी है, उस वक्त भगवान आपकी समस्याओं को देखकर हंसता थे। वे सोचते होंगे कि बच्चे यह तो छोटी सी बात है, मैं तुम्हें मजबूत बनाऊंगा।' उन्होंने कहा- 'वो नजरिया बाद में दिखता है। अब मुझे वो फनी और बचपना लगता है। अब कोई प्रतिक्रिया देना या देना अजीब लगता है। वो जो डर था, या कड़वाहट थी, जख्म थे, वो उस वक्त एक मुश्किल दौर बन जाता है। मैं जिस भी दौर से गुजरा हूं, उसे अब भूल गया हूं।' विवेक आगे देव आनंद के गाने का उदाहरण देते हुए बताते हैं- 'वो देव साहब का गाना है ना, हर फ्रिक के धुएं में उड़ाता चला गया। फिलॉसफी है उस गाने में जबरदस्त।' बता दें कि सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ा था। दोनों जब रिश्ते में थे, तभी साल 2003 में विवेक ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान पर ऐश्वर्या के साथ उनके संबंधों को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का असर उनके करियर पर पड़ा। विवेक अचानक से लाइमलाइट से बाहर चले गए थे। फिर ऐश्वर्या के साथ भी उनका रिश्ता टूट गया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे बॉलीवुड सितारे:काजोल-रानी और जया बच्चन समेत कई स्टार आए नजर, विवेक ओबेरॉय ने भी लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद
    Next Article
    पंजाबी सिंगर जवंदा की सेहत में सुधार, 3 मशीन हटाई:सिंगर लगातार तीसरे दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर, डॉक्टर बोले- स्पेशल टीम कर रही निगरानी

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment