SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    मानहानि केस में कंगना रनोट को बठिंडा कोर्ट से झटका:VC से पेश होने की याचिका खारिज की, SSP को ऑर्डर भेज व्यक्तिगत पेशी पर बुलाया

    4 days ago

    हिमाचल के मंडी से BJP सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को पंजाब की बठिंडा कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने किसान आंदोलन में की टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी की याचिका खारिज कर दी है। अब कंगना को 27 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट के ऑर्डर SSP के जरिए कंगना रनोट को रिसीव कराए जाएंगे। कुछ दिन पहले कोर्ट ने कंगना को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी कंगना को राहत देने से इनकार कर दिया था। यह मामला 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था। अब विस्तार से पूरा मामला पढ़िए... कंगना रनोट ने महिला किसान पर की थी टिप्पणी कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैग्जीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।’​​​​​​ 4 जनवरी 2021 को किया था केस दायर बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ में रहने वाली महिंदर कौर (81) ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। जहां से भी कंगना को राहत नहीं मिली। अब उन्हें बठिंडा कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। बुजुर्ग महिला ने भी कंगना पर किया था पलटवार 2024 में महिला कॉन्स्टेबल ने मार दिया था थप्पड़ मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को 6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारने का कारण भी बताया था। उसने बताया था कि कंगना ने महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। धरने में उसकी मां भी मौजूद थी। महिला कॉन्स्टेबल पर कोई FIR नहीं हुई थी। इस मामले में DSP एयरपोर्ट ने बताया था कि कंगना ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई। ------ कंगना रनोट से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... कंगना को महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा:बोली- इसने कहा था किसान आंदोलन में महिलाएं ₹100 लेकर बैठती हैं, वहां मेरी मां भी थी कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी कह रही है, 'कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।' (पूरी खबर पढ़ें) कंगना को 19 अप्रैल को कोर्ट में पेशी का आदेश:बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक बुजुर्ग को 100 रुपए लेकर धरने में जाने वाली औरत बताया था 87 वर्षीय महिला महिंदर कौर ने बठिंडा कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट पर मानहानि का केस दायर किया है। इस मामले में 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में कंगना को पेश होने के लिए कहा गया है। कंगना ने बुजुर्ग महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहा था, जिसके खिलाफ बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली इस महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    पंजाबी सिंगर जवंदा की सेहत में सुधार, 3 मशीन हटाई:सिंगर लगातार तीसरे दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर, डॉक्टर बोले- स्पेशल टीम कर रही निगरानी
    Next Article
    अरबाज-शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचा खान परिवार:यलो आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा कपल, भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment