SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    हैरियर ईवी के RWD वैरिएंट्स के प्राइस रिवील:622km रेंज के साथ ADAS लेवल-2 सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख

    1 month ago

    टाटा मोटर्स ने आज (23 जून) अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV हैरियर ईवी के रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट्स को रिवील कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.49 से 27.49 लाख रुपए के बीच रखी गई है। इसके डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स की कीमत की घोषणा 27 जून को की जाएगी। ईवी 3 वैरिएंट्स- एडवेंचर, फियरलेस और एम्पावर्ड में में आती है। टाटा कार की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू करेगी। कंपनी ने कार को भारतीय बाजार में 2 जून को 65kWh और 75kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज पर 622 किलोमीटर चलेगी। टाटा कार के बैटरी पैक के साथ लाइफ टाइम और अनलिमिटेड वारंटी दे रही है। इसके अलावा, 4 साल तक फ्री कनेक्टेड कार टेक्नीक भी मिलेगी। कार में ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ कई ऑफरोडिंग मोड्स मिलेंगे। इनमें 360 डिग्री कैमरा के साथ ट्रांसपेरेंट मोड, बूस्ट मोड और रॉक क्रॉल मोड जैसे ऑफ-रोडिंग फीचर्स शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के 22 लेवल-2 फीचर्स मिलेंगे। इसका मुकाबला महिंद्रा XEV 9e और BYD एटो 3 से रहेगा। टाटा हैरियर ईवी: वैरिएंट वाइस प्राइस डिजाइन: LED हेडलाइट और कनेक्टेड LED DRL's हैरियर ईवी का ओवर ऑल लुक इसके ICE वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। हैरियर ईवी के फ्रंट में कर्व ईवी की तरह क्लोस्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर वर्टिकल-स्टैक्ड​ LED हेडलाइट सेटअप कनेक्टेड LED DRL's​​​​ है। इसके अलावा, वेलकम और गुडबाय एनिमेशन फंक्शन भी मिलेगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां 19 इंच के नए अलॉय व्हील के साथ एयरो स्पेसिफिक कवर मिलते हैं। इसके फ्रंट डोर पर ‘EV’ बैजिंग भी देखी जा सकती है, वहीं ICE वर्जन में ‘हैरियर’ ब्रांडिंग मिलती है। हैरियर ईवी में C-पिलर पर सिल्वर किंक भी दिया गया है जो रेगुलर मॉडल में ब्लैक है। ऊपर की ओर रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक कलर की क्लैडिंग, काले रंग के आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और ब्लैक रूफ रेल्स सहित अन्य सभी चीजें पेट्रोल वर्जन की तरह ही हैं। हैरियर ईवी के रियर में ICE मॉडल की तरह वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर को भी अपडेट किया गया है। अब इसमें वर्टिकल स्लेट्स दी गई हैं, जो इसके फ्रंट डिजाइन से मैच करती है। ऊपर की ओर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रियर वाइपर वॉशर भी मिलता है। शार्क फिन एंटीना में एक कैमरा दिया गया है, जो इंटरनल रियर व्यू मिरर (IRVM) पर पीछे के ट्रैफिक फीड को दिखाता है। यह फीचर रेगुलर हैरियर में नहीं है। कार 4 कलर ऑप्शन और एक स्पेशल कलर ऑप्शन मिलता है। इंटीरियर: इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील एक्सटीरियर की तरह टाटा हैरियर ईवी का इंटीरियर लेआउट भी ICE हैरियर जैसा है, केबिन में नई वाइट और ग्रे कलर थीम दी गई है जो कर्व ईवी और नेक्सन ईवी से मिलती-जुलती है। इसमें रेगुलर हैरियर की तरह इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन, इसमें बड़ा 14.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सैमसंग का QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम को सपोर्ट करता है। हैरियर ईवी में सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक, ट्विन कपहोल्डर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्विच, 6 टेरेन मोड चुनने के लिए रोटरी सिलेक्टर और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें सीटों पर प्रीमियम फील देने के लिए ग्रे और वाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स: 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम टाटा हैरियर ईवी में डुअल स्क्रीन के अलावा फ्रंट पैसेंजर सीट पर बॉस मोड, ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, डिजिटल की, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में कई ईवी स्पेसिफिक फीचर भी दिए गए हैं जिनमें V2L (व्हीकल-2-लोड चार्जिंग), V2V (व्हीकल-2-व्हीकल चार्जिंग सपोर्ट), ऑफ-रोड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा के साथ ट्रांसपेरेंट मोड, बूस्ट मोड, रॉक क्रॉल और मड रट्स मोड शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में ईवी का टीजर जारी किया था, जिसमें कार को ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का इस्तेमाल करके केरल में एलीफेंट रॉक पर चढ़ाते हुए दिखाया गया है। टाटा हैरियर ईवी में मिलने वाले ऑफ रोडिंग फीचर्स पर एक नजर डालते हैं... सेफ्टी फीचर्स: 7 एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड+ 1 घुटने के लिए), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसमें एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें रियर व्यू कैमरा का फीड इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM) पर डिस्प्ले होता है जो तेज बारिश और धुंध वाले दिनों में काफी काम का साबित होगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रोल्स रॉयस की सबसे पावरफुल कार स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज लॉन्च:44,000 कलर ऑप्शन के साथ 4.1 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड, शुरुआती कीमत ₹9.5 करोड़
    Next Article
    अमेरिका में टेस्ला की रोबोटैक्सी सर्विस शुरू:बिना ड्राइवर चलते दिखीं EV, एक राइड का किराया ₹364; मस्क बोले- 10 साल की मेहनत का परिणाम

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment