SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    ASUS इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट का इंटरव्यू:अर्नोल्ड सु बोले- हमारे फोकस छोटे ऑफिस, बिजनेस और सोलोप्रेन्योर्स; AiO V400 और V500 डेस्कटॉप लॉन्च

    1 month ago

    इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में AiO V400 और V500 डेस्कटॉप लॉन्च किए हैं। दोनों PCs दो मॉडल और दो कलर ऑप्शन में आते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 49,990 रुपए है। कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को ऑल-इन-वन पीसी, खासतौर पर SOHOs, सोलोप्रेन्योर्स, और छोटे बिजनेस के लिए बनाया हैं। कंपनी का कहना है कि लोग ऐसे सिस्टम चाहते हैं जो पावरफुल हो, कम जगह ले, सेटअप और मेंटेन करना आसान हो। लॉन्चिंग के बाद दैनिक भास्कर ने ASUS इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्नोल्ड सु और डिप्टी मैनेजर संग्राम प्रुस्ती से प्रोडक्ट की डिटेल्स और कंपनी के फ्यूचर गोल्स के बारे में ऑनलाइन बातचीत की... सवाल 1: इन शहरों में फोकस की वजह क्या है, और यहां डिमांड डिमांड को आप कैसे देखते हैं? जवाब (अर्नोल्ड) : टियर-2 और टियर-3 शहरों में SOHOs यानी स्मॉल ऑफिस/होम ऑफिस के साथ-साथ सोलोप्रेन्योर्स, और छोटे बिजनेस में डिजिटल इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में ज्यादातर पहली बार बिजनेस शुरू करने वाले लोग हैं, उन्हें ऐसे कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस चाहिए जो आसानी से सेटअप हो जाएं, मेंटेन करना आसान हो, और पुराने PC की तरह काफी हेवी ना हो। इस बदलाव की दो बड़ी वजहें हैं- पहली, प्रोफेशनल लेवल के कंप्यूटिंग की बढ़ती डिमांड, जो बिजनेस को सपोर्ट करता हो। दूसरी, छोटे ऑफिस, दुकानों, या सर्विस कियोस्क जैसे जगहों के लिए स्पेस बचाने वाले सॉल्यूशंस की जरूरत को पूरा करना। सवाल 2 : AiO V440 और V470 प्रोडक्ट्स के खास फीचर्स क्या हैं, और ये SOHOs की जरूरतों को कैसे पूरा करते हैं? जवाब (संग्राम) : ASUS V440 और V470 ऑल-इन-वन पीसी, खासतौर पर SOHOs, सोलोप्रेन्योर्स, और छोटे बिजनेस के लिए बनाए गए हैं। ये लोग ऐसे सिस्टम चाहते हैं जो पावरफुल हों, कम जगह ले, सेटअप और मेंटेन करना आसान हो और परफॉर्मेंस या डिस्प्ले क्वालिटी में कोई कमी न हो। इसकी शुरूआती कीमत 49,990 रुपए है। V440 और V470 आज के फास्ट मूविंग बिजनेस के लिए हैं। इनमें 27 इंच तक का फुल HD IPS डिस्प्ले, 100% sRGB कलर एक्यूरेसी, और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है, जो प्रोफेशनल और कस्टमर-फेसिंग सेटअप के लिए बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। PC में इंटेल कोर i7-13620H प्रोसेसर, 16GB DDR5 रैम, और 1TB PCIe 4.0 SSD दी गई है। ये फीचर्स PC को इनवेंट्री मैनेजमेंट, मीडिया एडिटिंग, बिलिंग, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे जरूरी कामों में स्मूद मल्टीटास्किंग देते हैं। सवाल 3. आपकी नई AiO प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद अन्य प्रोडक्ड्स से कैसे अलग है? जवाब (संग्राम) : जैसा कि हमने बताया कि इन प्रोडक्ट्स को SOHO और सोलोप्रेन्योर इकोसिस्टम की असल जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। परफॉर्मेंस के आधार पर, दोनों मॉडल्स में इंटेल कोर i7-13620H प्रोसेसर, DDR5 रैम, और PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है, जो इनवेंट्री सॉफ्टवेयर, क्रिएटिव एप्स या टैक्स फाइलिंग जैसे कामों को बिना रुकावट के हैंडल करता है। डिजाइन में, ASUS AiO में फुल HD IPS पैनल और हाइली थीन बेजल्स हैं। रिट्रैक्टेबल वेबकैम, कनेक्टिविटी ऑप्शंस और कम केबलिंग इसे पहली बार यूज करने वालों के लिए भी आसान बनाते हैं, जिनके पास IT सपोर्ट नहीं है। लेटेस्ट इंटेल कोर प्रोसेसर, तेज SSD स्टोरेज, और कई I/O पोर्ट्स के साथ ये उन प्रोफेशनल्स के लिए सही है, जो अपने बिजनेस के साथ डिवाइस को भी स्केल करना चाहते हैं। V500 उन सेटअप्स के लिए बेस्ट है, जहां स्पेस बचाने की जरूरत नहीं, लेकिन कॉम्पैक्ट और भरोसेमंद कंप्यूटिंग चाहिए। सवाल 4 : AiOs को प्रैक्टिकल और कॉस्ट-एफिशिएंट बनाने वाले कौन से यूज केस सामने आ रहे हैं? जवाब (अर्नोल्ड) : भारत की डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था मेट्रो शहरों से बाहर तेजी से बढ़ रही है। हमारा फोकस है कि एक मोहल्ले का CA जो GST फाइलिंग, क्लाइंट मीटिंग्स, और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट करता है, ASUS AiO की मदद से पोर्टल्स और स्प्रेडशीट्स पर आसानी से मल्टीटास्किंग कर ले। बिल्ट-इन वेबकैम, स्पीकर्स, और कम केबलिंग के साथ AiOs कम मेंटेनेंस और किफायती कंप्यूटिंग देते हैं, जो छोटे बिजनेस के लिए आइडियल है, जो सादगी चाहते हैं बिना परफॉर्मेंस में कमी के। सवाल 5 : आपके पर्सनल कम्प्यूटर की पहुंच कहां तक है, इस साल टारगेट एक्सपेंशन का कोई प्लान है? जवाब (अर्नोल्ड) :हम समझते हैं कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में बजनेस के लिए भी टेक्नोलॉजी रोजमर्रा के काम का आधार बन गया है। इसलिए हमारा AiO रेंज एक पूरा, प्लग-एंड-ऑपरेट इकोसिस्टम देता है, जो स्पेस बचाता है, भरोसेमंद है, और सेटअप में आसान है। हम अभी भारत के 788 में से 605 जिलों को कवर करते हैं, और इस साल के अंत तक 700 जिलों तक पहुंचने का टारगेट है। कुछ इलाकों में पहुंच मुश्किल है, लेकिन हम लोकल लेवल पर भी देश के 6,000 से ज्यादा जगहों पर जाना चाहते हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ओप्पो का सस्ता मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन A5 लॉन्च:AI फीचर्स के साथ 50MP कैमरा के साथ 6000mAh बैटरी, शुरुआती कीमत ₹15499
    Next Article
    एपल का AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान:₹1.21 लाख करोड़ में हो सकती है डील; ऐसा हुआ तो ये कंपनी की सबसे बड़ी खरीद होगी

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment