SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    अमेरिका की सेना ने पहली बार युद्ध स्तर पर तैनात किया लेज़र हथियार! जानें किस तकनीक पर करता है काम और कितना खतरनाक है ये वेपन

    1 month ago

    DE M-SHORAD: 27 जून, 2025 को अमेरिकी सेना ने ओक्लाहोमा स्थित फोर्ट सिल में एक ऐतिहासिक अभ्यास के जरिए अपने आधुनिक लेज़र हथियारों को पहली बार वास्तविक सैन्य अभ्यास में उतारा. यह प्रदर्शन 4th बटालियन, 60th एयर डिफेंस आर्टिलरी रेजिमेंट और यू.एस. आर्मी रैपिड कैपेबिलिटीज एंड क्रिटिकल टेक्नोलॉजी ऑफिस (RCCTO) के संयुक्त प्रयास से किया गया.

    इस अभ्यास के दौरान DE M-SHORAD (Directed Energy Maneuver Short-Range Air Defense) सिस्टम को Stryker A1 8x8 आर्मर्ड व्हीकल पर तैनात किया गया और इससे Group 1 से 3 श्रेणी के ड्रोन झुंडों को लक्ष्य बनाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया.

    लेज़र और पारंपरिक हथियारों का संयुक्त कवच

    इस परीक्षण ने यह दर्शाया कि किस तरह लेज़र आधारित डायरेक्ट एनर्जी सिस्टम पारंपरिक शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर लेयर आधारित रक्षा प्रणाली बना सकते हैं. इससे खासकर उन छोटे ड्रोन हमलों से बचाव संभव हो सकेगा जो पारंपरिक सिस्टम को चकमा देकर नुकसान पहुँचा सकते हैं. यह अभ्यास FY26 एंड्योरिंग हाई एनर्जी लेज़र (E-HEL) प्रोग्राम की दिशा में एक मजबूत कदम है जो अमेरिकी सेना का पहला रिकॉर्डेड डायरेक्ट एनर्जी सिस्टम बनने की ओर अग्रसर है.

    जमीन पर सैनिकों के साथ रीयल टाइम रणनीति का परीक्षण

    इस लाइव फायर ड्रिल का मकसद केवल तकनीक का परीक्षण नहीं था बल्कि इसमें सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत निर्णय लेना, टारगेट अलग करना और एनर्जी तथा काइनेटिक सिस्टम दोनों को इस्तेमाल करने की रणनीति सीखी. इससे यह भी साबित हुआ कि ये लेज़र सिस्टम अब केवल प्रोटोटाइप नहीं रहे, बल्कि युद्धक्षेत्र में तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

    DE M-SHORAD “Guardian”

    इस सिस्टम को "Guardian" नाम दिया गया है जिसमें 50-किलोवॉट हाई-एनर्जी लेज़र Raytheon Technologies द्वारा विकसित किया गया है. इसमें बीम डायरेक्टर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/IR टारगेटिंग सिस्टम और Ku720 मल्टी-मिशन रडार लगा है. Kord Technologies इस पूरे सिस्टम की पावर और कूलिंग का प्रबंधन करता है.

    Stryker A1 व्हीकल, जो Double-V Hull (DVH) डिजाइन से लैस है, जमीन पर माइन और IED जैसे खतरों से भी सुरक्षा देता है. इसका 450 HP वाला Caterpillar C9 इंजन लेज़र सिस्टम की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करता है. लेज़र को ऊर्जा देने के लिए Li-NCA बैटरियां लगाई गई हैं जिन्हें डीजल जनरेटर से रीचार्ज किया जाता है.

    ड्रोन, रॉकेट, और मोर्टार के लिए बना गेमचेंजर

    यह सिस्टम सेना के डिवीजन और ब्रिगेड स्तर की यूनिट्स की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. यह न केवल ड्रोन, रोटरी और फिक्स्ड-विंग विमानों को निष्क्रिय कर सकता है, बल्कि रॉकेट, आर्टिलरी और मोर्टार जैसे खतरों से भी निपट सकता है.

    लेज़र हथियार

    पारंपरिक गोला-बारूद जहाँ सीमित मात्रा में होता है और भारी लॉजिस्टिक्स की मांग करता है, वहीं लेज़र हथियार लगभग अनलिमिटेड एम्युनिशन प्रदान करते हैं—बस पावर सप्लाई होनी चाहिए. तेज़ गति, अत्यधिक सटीकता, न्यूनतम साइड इफेक्ट और बेहद कम खर्चे में ये हथियार दुश्मन के ड्रोन हमलों के खिलाफ एक क्रांतिकारी समाधान हैं.

    यह भी पढ़ें:

    YouTube पर आया AI Search वाला फीचर! लेकिन सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा, जानें क्या व्यूज और एंगेजमेंट पर पड़ेगा असर?

    Click here to Read more
    Prev Article
    2025 में अमीर बना सकते हैं आपके पुराने iPhones! जानें किस मॉडल की भारत में कितनी मिल रही कीमत
    Next Article
    भारत की इस नई मिसाइल को देख उड़ जाएंगे चीन और पाकिस्तान के होश! जानें किस एडवांस तकनीक पर काम करेगा ये नया हथियार

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment