SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    रणबीर कपूर ने ली अर्जुन कपूर की फिरकी:रेस्टोरेंट के बाहर पैप्स से कहा, इसे बोलो खाना खिलाने, मीडिया से पूछा सैयारा देखी या नहीं

    2 months ago

    रणबीर कपूर को गुरुवार को मुंबई में स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए। इस दौरान रणबीर ने पैपराजी से पूछा कि क्या उन्होंने सैयारा देखी है। इससे जाहिर है कि रणबीर की भी सैयारा ट्रेंड की नजर पड़ चुकी है। इसके बाद शाम को रणबीर को अर्जुन कपूर और वरुण धवन के भाई राहुल के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर डिनर डेट में स्पॉट किया गया था, जहां उनका मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर, रेस्टोरेंट के बाहर अर्जुन से मुलाकात करते हैं। इसी बीच राहुल धवन रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल होते हैं, लेकिन बाहर ही खड़े रणबीर उन्हें फिर बाहर आने के लिए कहते हैं और उनके साथ पोज देते हैं। इस दौरान रेस्टोरेंट नोस्टेल्जिया की टीम भी मौजूद दिखी। फोटोज क्लिक करवाने के बाद सभी अंदर जाने लगते हैं, तभी रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर के कंधों पर हाथ रखकर पैपराजी से कहते हैं, इसको बोलो खाना खिलाने। वो अपनी बात दोहराते हैं, इसके बाद वो साथ चल रहे दोस्त से भी यही कहते हैं। उनका दोस्त इस पर हामी भी भरता है। गुरुवार को रणबीर एक-एक कर कई जगहों पर स्पॉट हुए और उन्हें कई फैंस से भी मुलाकात की है। इसका भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि आखिरी बार फिल्म एनिमल में नजर आए रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर भगवान श्री राम की भूमिका में हैं, जबकि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने माता सीता की भूमिका निभाई है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    फिल्म रिव्यू- सन ऑफ सरदार 2,:हंसी, हलचल, थोड़े झोल के साथ लौटे जस्सी; एक एंटरटेनिंग सवारी जो पूरी परफेक्ट नहीं पर दिल से बनी है
    Next Article
    Blackpink enflamme Paris pour son grand retour: la K-pop en plein essor

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment