SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    पंजाबी सिंगर R नेत-गुरलेज अख्तर के गाने पर विवाद:गैंगस्टर कल्चर पर सख्ती के बीच रिलीज हुआ ‘315’, BJP नेता ने DGP को भेजी शिकायत

    1 month ago

    पंजाब में बढ़ते गैंगस्टर कल्चर और युवाओं में हिंसक प्रवृत्ति को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं कि कोई भी सिंगर या कलाकार ऐसा गीत न गाए या प्रचारित करे जो हथियारों के प्रदर्शन या गैंगस्टर मानसिकता को बढ़ावा देता हो। लेकिन इसके बावजूद हाल ही में रिलीज हुआ गाना “315” इन आदेशों की खुली अवहेलना करता नजर आ रहा है। यह गीत दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ है, जिसे मशहूर पंजाबी गायक आर नेत (R Nait) और गायिका गुरलेज अख्तर ने गाया है। गाने के वीडियो में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया गया है और एक खतरनाक गैंगस्टर छवि को महिमामंडित किया गया है। वीडियो में पंजाबी मॉडल और खुद को समाज सेवक बताने वाले भाना सिद्धू को हथियारों के साथ एक्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जो युवाओं पर नकारात्मक असर डाल सकता है। गाने के बोल हैं- “बिगड़ी मंढिर दिया भाजड़ा पवांदी, 1980 दी जम्मी 315”, जिसका मतलब है दुश्मनों को भगाने वाली 1980 में बनी गन 315। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 37 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सीएम भगवंत मान को भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग इस मामले को लेकर जालंधर के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब ट्रेड सेल के डिप्टी कनवीनर अरविंद शर्मा ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को औपचारिक शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि ऐसे गीत जो पंजाब में हिंसा, अवैध हथियारों की संस्कृति और अपराध को बढ़ावा देते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। शर्मा ने कहा कि “315 Boor” जैसे गीत पंजाब सरकार द्वारा तय की गई आचार संहिता की सीधी अवहेलना करते हैं और युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार के गाने न केवल समाज में डर और हिंसा का माहौल बनाते हैं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। इस शिकायत को AIG इंटेलिजेंस को मार्क कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मान पहले भी कई मंचों से यह साफ कर चुके हैं कि पंजाब में अब गैंगस्टर संस्कृति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है और समय-समय पर कलाकारों को जागरूक भी किया गया है कि वे अपने गानों में समाज को जोड़ने वाले और सकारात्मक संदेश देने वाली बातें रखें। CM मान की हर कैंपेन में चलता था R-Nait का गाना बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप नेताओं की ज्यादातर कैंपेन में पंजाबी सिंगर आर नेत के गाने को इस्तेमाल किया गया है। जिसके बोल हैं कि तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, बर दबदा कित्थे आ। इसका मतलब है कि तेरे यार को दबाने की कोशिश कर रहे थे, मगर मैं दबने से रहा। इस गाने पर सीएम मान की प्रमुख तौर पर कई कैंपेन टिकी रहीं। पंजाब सरकार को भेजी गई शिकायत की कॉपी
    Click here to Read more
    Prev Article
    शेरा के घर पहुंचे सलमान खान:पिता को दी श्रद्धांजलि, गाड़ी से उतरते ही बॉडीगार्ड को गले लगाया
    Next Article
    बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से सुसाइड का सोचा:बोल्ड सीन करने पर सेक्स सिंबल टैग मिला; ‘आश्रम’ से बनीं स्टार, अब ‘जपनाम’ से है पहचान

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment