SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    ओप्पो फाइंड X9 सीरीज 16 अक्टूबर को लॉन्च होगी:200MP टेलीफोटो लेंस के साथ आएंगे नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 7025mAh बैटरी मिलेगी

    3 days ago

    चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो 16 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस ओप्पो फाइंड X9 सीरीज में फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो शामिल होंगे। लॉन्च से पहले दोनों मोबाइल के डिजाइन और स्पेक्स लीक हो गए हैं। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, 7025mAh की बड़ी बैटरी और 200 मैगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के डिजाइन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। नए फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आ सकते हैं। अनुमान है कि फाइंड X9 स्मार्टफोन 60 से 70 हजार रुपए और प्रो 80 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत में आएगा। ओप्पो की नई सीरीज आईफोन 16 और सैमसंग गैलेक्सी S25 को टक्कर देगी। आइए ओप्पो फाइंड X9 सीरीज कौन-कौन से फीचर्स मिल सकते हैं... डिजाइन और अन्य फीचर्स: स्टाइलिश लुक डिजाइन स्लिम और प्रीमियम होगा। इसमें फ्लैट रियर पैनल, मेटालिक फ्रेम, राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल मिलेंगे। फाइंड X9 की मोटाई सिर्फ 7.99mm और वजन 203g है, जो हल्का फील देगा। फाइंड X9 में वेलवेट टाइटेनियम, फ्रॉस्ट व्हाइट, मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, प्रो वैरिएंट में वेलवेट टाइटेनियम और फ्रॉस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP66/IP68/IP69 रेटिंग और वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट मिलेगा। ओप्पो फाइंड X9 सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा फाइंड X9 सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट कैमरा सिस्टम है। फाइंड X9 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT808 मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड लेंस, सोनी LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 2-मेगापिक्सल मल्टी-स्पेक्ट्रल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। प्रो मॉडल की बात करें तो फाइंड X9 प्रो में 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 70mm फोकल लेंथ के साथ सुपर जूम देगा। दोनों में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल LED फ्लैश के साथ है। 50MP सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड लेंस इंडस्ट्री का पहला वाइड-एंगल लेंस है, जो हार्डवेयर लेवल पर डायनामिक ट्रिपल एक्सपोजर को सपोर्ट कर सकता है। इस सीरीज में कंपनी ने नया अल्ट्रा-क्लास डैनक्सिया कलर रिप्रोडक्शन लेंस लगाया है, जिससे फोटो और वीडियो में आसमान का नीला कलर, स्किन की नैचुरल सॉफ्टनेस और सूर्यास्त की गर्माहट और ज्यादा रियल नजर आएगी। आंखों को सुकून देने वाली 6.59 इंच स्क्रीन फाइंड X9 में 6.59 इंच का ओलेड फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो आई प्रोटेक्शन के साथ 1.5K रेजोल्यूशन वाली होगी। ये आंखों को थकान से बचाती है। इसमें 'R-एंगल' कर्व और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स हैं, यानी स्क्रीन लगभग पूरे फ्रंट को कवर करती है। प्रो मॉडल की डिस्प्ले डिटेल्स अभी लीक नहीं हुईं। मूवीज या गेमिंग के लिए ये स्क्रीन स्मूथ और ब्राइट रहेगी। ब्रांड का दावा है कि यह स्क्रीन आईफोन से भी बेहतर डिस्प्ले यूनिफॉर्मिटी देगी और 3600nit पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट कर सकेगी। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दोनों फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मिलेगा, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस देगा। ये चिप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स को हैंडल करने में माहिर है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड कलर OS 16 मिलेगा, जो स्मूथ और फीचर-पैक्ड होगा। 7500mAh बैटरी डेढ़ से दो दिन चलेगी फाइंड X9 में 7025mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में तो 7500mAh बैटरी मिलेगी। ये बैटरी डेढ़ से दो दिन आसानी से चलेगी और चार्जिंग भी तेज होगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    वीवो V60e स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा:इसमें 200MP कैमरा, डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्टेड डिस्प्ले; शुरुआती कीमत ₹28,000
    Next Article
    जोमैटो का नया 'हेल्दी मोड' लॉन्च:फाउंडर दीपिंदर गोयल बोले- अब खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए भी

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment