SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    जोमैटो का नया 'हेल्दी मोड' लॉन्च:फाउंडर दीपिंदर गोयल बोले- अब खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए भी

    3 days ago

    ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एप में 'हेल्दी मोड' लॉन्च किया। इस बात की जानकारी जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी। एप का यह फीचर अभी सिर्फ गुरुग्राम के यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। जल्द ही यह फीचर बाकी सिटी में भी लॉन्च किया जाएगा। हर डिश के साथ हेल्दी स्कोर भी दिखेगा दीपिंदर गोयल ने पोस्ट में लिखा, 'कई सालों से जोमैटो के बारे में एक बात मुझे खटकती थी। हमने लोगों के लिए बाहर जाकर खाना और घर पर ऑर्डर करना तो बहुत आसान कर दिया। लेकिन लोगों को सचमुच पौष्टिक और सेहतमंद खाना खाने में कभी मदद नहीं की। हां आप सलाद या स्मूदी बाउल ढूंढ सकते थे। लेकिन अगर आप पौष्टिक या सेहतमंद खाना चाहते थे, तो जोमैटो उसमें ज्यादा मददगार नहीं था। ये बात मुझे खटकती थी। क्योंकि जब हम कहते हैं कि हमारा मिशन है- 'बेटर फूड फॉर मोर पीपल' और इस 'बेटर' का मतलब सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सेहत भी होना चाहिए। आज हमने इस कमी को ठीक करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हम जोमैटो पर हेल्दी मोड लॉन्च कर रहे हैं। इस मोड में हर डिश के साथ एक हेल्दी स्कोर होगा- लो से लेकर सूपर तक। ये स्कोर सिर्फ कैलोरी नहीं, बल्कि आपके शरीर के लिए जरूरी चीजों पर बेस्ड होगा। जिसमें प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, फाइबर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स शामिल हैं। पर्दे के पीछे AI और रेस्टोरेंट का डेटा काम कर रहा है, लेकिन आपको बस साफ-साफ दिखेगा कि कोई डिश हेल्दी क्यों है और उसमें क्या खास है। प्रोफेशनल एथलीट भी इस्तेमाल कर सकेंगे ये कोई आम 'हेल्दी मोड' नहीं है। हमने इसका स्तर इतना ऊंचा रखा है कि प्रोफेशनल एथलीट भी इसे भरोसे के साथ इस्तेमाल कर सकें। ये मेरे लिए बहुत पर्सनल है। मुझे हमेशा ये गिल्ट रहा कि जोमैटो ने आपकी क्रेविंग्स को पूरा करना आसान किया, लेकिन आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करना नहीं। हमारी इस गलती को सुधारने में हेल्दी मोड हमारा पहला ठोस कदम है। ये अभी गुरुग्राम में लाइव है और हम जल्दी ही इसे और जगहों पर लाएंगे। इसे आजमाएं, इसकी खामियां निकालें और हमें बताएं कहां कमी रह गई। क्योंकि ये तो बस शुरुआत है और पहली बार मुझे लग रहा है कि हम अपने मिशन 'बेटर फूड फॉर मोर पीपल' को सचमुच पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।' जोमैटो ने मेकमायट्रिप के साथ पार्टनरशिप की हाल ही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने यूजर्स को ट्रेन में उनकी सीट पर सीधे खाना पहुंचाने के लिए ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमायट्रिप के साथ पार्टनरशिप की है। 130 से ज्यादा स्टेशनों पर अवेलेबल इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, मेकमायट्रिप पर टिकट बुक करने वाले यात्री जोमैटो पर लिस्टेड 40,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकते हैं। जोमैटो का मुनाफा पहली तिमाही में 90% घटा जोमैटो ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 7,521 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 69.31% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,442 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 25 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। सालाना आधार (2025 के अप्रैल-जून) पर यह 90% गिरा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। रेवेन्यू 70% बढ़कर ₹7,167 करोड़ रहा पहली तिमाही (Q1FY25) में जोमैटो ने ऑपरेशन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) से 7,167 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के अप्रैल-जून के मुकाबले यह 70.39% बढ़ा है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी ने 4,206 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे
    Click here to Read more
    Prev Article
    ओप्पो फाइंड X9 सीरीज 16 अक्टूबर को लॉन्च होगी:200MP टेलीफोटो लेंस के साथ आएंगे नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 7025mAh बैटरी मिलेगी
    Next Article
    पंजाबी सिंगर का गांव सदमे में:अखंड पाठ हो रहा, लोग मोहाली में डटे; स्टेज पर पिता के निधन की सूचना पर भी गाते रहे जवंदा

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment