SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म आज होगी रिलीज:उदयपुर में बेटे परिवार के साथ देखने जाएंगे मूवी; पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए

    1 month ago

    कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में कुल 4500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। उदयपुर के 3 सिनेमाघरों सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेकसिटी मॉल में भी फिल्म को दिखाया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगाई गई आपत्तियों को खारिज करते हुए 6 अगस्त को इसकी रिलीज पर से रोक हटा दी थी। फिलहाल तीनों मॉल में एक- एक शो दिखाया जाएगा। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली भी अपने परिवार के साथ मूवी देखेंगे। उन्होंने बताया- आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों ने उनके पिता की हत्या को कैसे अंजाम दिया। उस पूरे घटनाक्रम के बारे में मूवी में दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी मूवी देखने की अपील की है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए हैं। सरकार ने रिलीज की मंजूरी दी 25 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज की अनुमति दे दी थी। तब याचिकाकर्ता इसके खिलाफ वापस दिल्ली हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि वह यह तय करें कि मूवी रिलीज होने लायक है या नहीं। ऐसे में सरकार ने एक समिति का गठन करते हुए मूवी की समीक्षा की और मूवी रिलीज को मंजूरी दी। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। इसके निर्माता अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज है। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वीडियो जारी कर की घोषणा फिल्म निर्माता अमित जानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर फिल्म रिलीज डेट की घोषणा की। उन्होंने कहा हमारा मकसद किसी को निशाना बनाना नहीं, बल्कि एक घटना को दिखाना है। फिल्म रिलीज को लेकर कैसे चला पूरा घटनाक्रम इससे पहले 11 जुलाई को इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो फिल्म की समीक्षा दोबारा करें और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करें। 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगी थी कोर्ट ने तीनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ फिल्म निर्माता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।​​​​​ दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो फिल्म की समीक्षा दोबारा करें और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगाई गई आपत्तियों को खारिज करते हुए इसकी रिलीज पर से रोक हटा दी थी। उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड मामला 3 साल पहले 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास इलाके में रहने वाले 'कन्हैयालाल' का उनकी दुकान में घुसकर तालिबानी तरीके से हत्या की गई थी। BJP से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद से समुदाय विशेष के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। धमकी से परेशान होकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 जून को आरोपियों ने उनकी दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एनआईए ने पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद के खिलाफ चालान पेश किया था। एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को हत्या,आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट में प्रसंज्ञान लिया था। अब तक दो आरोपियों को मिल चुकी जमानत आरोपी मोहम्मद जावेद को हाईकोर्ट ने 5 सितंबर 2024 को जमानत दी थी। जावेद पर मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ मिलकर योजना बनाने का आरोप था। इस मामले में जावेद से पहले एक अन्य आरोपी फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला को एनआईए कोर्ट ने 1 सितंबर 2023 को जमानत दी थी। फरहाद के खिलाफ एनआईए ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी मूवी पर रोक जारी रहेगी:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश; केंद्र की समिति ने फिल्म में 6 बदलाव की सिफारिश की कन्हैयालाल-हत्याकांड पर बनी फिल्म पर रोक फिलहाल नहीं हटेगी:सुप्रीम कोर्ट ने कहा-मूवी रिलीज हुई तो ट्रायल प्रभावित हो सकता है, यह बड़ा नुकसान होगा
    Click here to Read more
    Prev Article
    बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से सुसाइड का सोचा:बोल्ड सीन करने पर सेक्स सिंबल टैग मिला; ‘आश्रम’ से बनीं स्टार, अब ‘जपनाम’ से है पहचान
    Next Article
    कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग:कार में बैठकर 6 गोलियां दागीं, खिड़कियों पर दिखे निशान; लॉरेंस-गोल्डी ने ली जिम्मेदारी

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment