SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    जानें क्या होती है 'एडल्ट फ्रेंडशिप', जिसके फायदे गिनाए तमन्ना भाटिया ने

    1 month ago

    इस फ्रेंडशिप डे पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बताया कि जहां सब स्कूल और कॉलेज के दोस्तों की बात करते हैं, वहीं उनके हिसाब से बड़ों की दोस्ती (एडल्ट फ्रेंडशिप) सबसे अच्छी होती है.

    तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताए एडल्ट फ्रेंडशिप के फायदे

    तमन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एडल्ट फ्रेंडशिप के फायदे बताए. इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "आप जानते हैं, बड़ों की दोस्ती सबसे अच्छी होती है. यह ऐसा है जैसे मैं जिस भी दोस्त से बात करती हूं, हमारी हर कॉल "आई लव यू" के साथ समाप्त होती है. हर फोन कॉल इस बारे में होती है कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, और यह एक गलत धारणा है कि आप अपने सबसे अच्छे दोस्तों से स्कूल और कॉलेज में मिलते हैं. मुझे लगता है कि एडल्ट फ्रेंडशिप सबसे अच्छी होती है."

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

    कई सेलेब्स ने किया रिएक्ट

    इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तमन्ना की करीबी दोस्तों में से एक राशा थडानी ने कमेंट सेक्‍शन में टिप्पणी की, उन्‍होंने लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम मुझे रुला दोगी."

    काजल अग्रवाल ने लिखा, "ओह, मैं तुमसे प्यार करती हूं! हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरी प्यारे तमू."

    मृणाल ठाकुर ने लिखा, "ओह, मुझे रोना आ रहा है."

    मृणाल ने तमन्ना की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक भावुक संदेश के साथ रीशेयर भी किया.

    'बाहुबली' एक्ट्रेस पर प्यार बरसाते हुए उन्होंने लिखा, "जिंदगी व्यस्त और अस्त-व्यस्त हो सकती है, लेकिन आप जैसे दोस्तों के साथ सब कुछ अच्छा लगता है. आप मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां और प्यार लेकर आती हैं और मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी. लव यू."

    तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

    एक्ट्रेस तमन्ना वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्‍ट' में व्यस्त हैं, जहां वह पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी.

    इस फिल्म के मनोरंजक टीजर में तमन्ना को पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद की दुनिया में कदम रखते हुए दिखाया गया है. वह नंगे पैर किसी नुकीली चीज पर कदम रखती हुई दिखाई देती हैं, वह हिचकती हैं लेकिन फिर भी नहीं रुकतीं. एक जलती हुई मशाल लिए वह एक अंधेरे जंगल में जाती हैं.

    अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित, 'वन : फोर्स ऑफ द फॉरेस्‍ट' बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) की ओर से बनाई जा रही है.

    Click here to Read more
    Prev Article
    बारिश ने भरा ओवल टेस्ट में रोमांच, रूट-ब्रूक के शतक, टी-ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों का कहर; पढ़ें डे रिपोर्ट
    Next Article
    Mahavatar Collection: 'महावतार नरसिम्हा' ने 10वें दिन तोड़े 8 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment