SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    बारिश ने भरा ओवल टेस्ट में रोमांच, रूट-ब्रूक के शतक, टी-ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों का कहर; पढ़ें डे रिपोर्ट

    13 hours ago

    ओवल टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी रोक दिया गया था, जिसके बाद बारिश ने भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ने का काम किया. लगातार बारिश के कारण समय से पहले ही स्टंप्स का एलान कर दिया गया. अभी जैमी स्मिथ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जेमी ओवर्टन खाता नहीं खोल पाए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत है.

    चौथे दिन इंग्लैंड ने 50/1 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. इस समय तक इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत थी. दिन में 10 ओवरों का खेल भी पूरा नहीं हो पाया था, तभी बेन डकेट को प्रसिद्ध कृष्णा ने 54 के स्कोर पर चलता किया. भारतीय गेंदबाज लय प्राप्त करने लगे थे, इसी बीच मोहम्मद सिराज ने कप्तान ऑली पोप को 27 के स्कोर पर आउट कर दिया.

    जो रूट और हैरी ब्रूक का शतक

    इंग्लैंड के 3 विकेट 106 रन पर गिर गए थे. यहां से जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रनों की पार्टनरशिप कर लय प्राप्त कर चुकी टीम इंडिया को बैकफुट पर भेज दिया. ब्रूक ने 113 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 111 रनों की पारी खेली. जब ब्रूक का विकेट गिरा तो इंग्लैंड का स्कोर 301/4 था. चौथे दिन टी-ब्रेक के बाद गेंद लहराने लगी थी, इसलिए ब्रूक के बाद एक-एक कर इंग्लैंड के बल्लेबाज आउट होने लगे.

    जैकब बैथेल आए, लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्हें 5 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मुकाबले में रोमांच तब आया जब 105 के स्कोर पर जो रूट आउट हो गए. रूट के आउट होने के बाद 3.2 ओवर गेंदबाजी हुई, तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया. कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई. इसके कारण खेल जल्दी रोक दिया गया.

    एक समय इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना चुकी थी और टीम आसान जीत की ओर आगे बढ़ रही थी. इसके बाद महज 38 रनों के भीतर इंग्लिश टीम 3 बड़े विकेट गंवा चुकी है, जिससे भारत भी जीत की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है.

    यह भी पढ़ें:

    एबी डिविलियर्स की बैटिंग देख डेल स्टेन ने कर दिया बड़ा दावा, IPL का जिक्र कर जो कहा उससे दुनिया हैरान

    Click here to Read more
    Prev Article
    The Best of The Best Dolby Vision 4K Video HDR 60FPS - Relaxing Music for Stress Relief
    Next Article
    जानें क्या होती है 'एडल्ट फ्रेंडशिप', जिसके फायदे गिनाए तमन्ना भाटिया ने

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment