SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    धर्मेंद्र ने पहले फैन को पीटा फिर दूध पिलाया:बेटे बॉबी ने बताया पिता के गुस्से का दिलचस्प किस्सा, बोले- 'वो एक्शन मैन हैं'

    1 day ago

    बॉबी देओल इस वक्त आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर फिलहाल एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने फैमिली, करियर, ट्रोलर्स समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातें की। इसी दौरान उन्होंने पिता धर्मेंद्र से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। बॉबी ने बताया कि एक बार उनके पिता ने एक फैन की पिटाई कर दी थी। दरअसल, बॉबी हाल ही में यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। वहां पर राज ने उसने पूछा कि पिता धर्मेंद्र की कौन सी ऐसी बात है, जिसे वो बहुत ज्यादा एडमायर करते हैं। इस पर बॉबी पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हैं। वो कहते हैं- ‘उनके पास बहुत बड़ा दिल है।’ इस पर राज कहते हैं कि जरा डिटेल में बताइए। फिर बॉबी ने कहा- ‘वो जिससे भी मिलते हैं, उसे खास महसूस करता हैं। वो हर किसी को समझते हैं सम्मान और प्यार देते हैं और यह एक दुर्लभ गुण है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि जाहिर है, कुछ फैंस ने कुछ बेवकूफी की है और उन्होंने उसकी पिटाई भी की है। क्योंकि जब नए फैंस आते हैं, तो उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे बातचीत करें। वे बस बहुत उत्साहित हो जाते हैं। वे कुछ बेवकूफी भरी बात कह सकते हैं या बुरा व्यवहार कर सकते हैं। और मैं वहां यह सब देख रहा था, सोच रहा था, मेरे पिताजी ऐसा क्यों कर रहे हैं? वह आदमी आखिरकार उनके पैरों में गिर पड़ा और बोला, मैं आपसे प्यार करता हूं सर। मुझे माफ कर दो।’ बॉबी आगे कहते हैं- ‘मेरे पिताजी भी ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन उस प्रशंसक ने जरूर कुछ ऐसा कहा होगा जिससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा होगा। फिर पापा उसे अंदर ले आए, बिठाया, दूध पिलाया, खाना दिया, यहां तक कि कपड़े भी दिए। बस ऐसे ही हैं वो। वो एक्शन मैन हैं। उन्हें शब्दों की जरूरत नहीं। अगर किसी ने मेरे पापा को नाराज किया, तो खैर नहीं। लोग मेरे भाई के ढाई किलो का हाथ के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन आपने मेरे पापा का हाथ नहीं देखा। वह बीस किलो का है।' बॉबी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो लगातार हिंदी और साउथ की फिल्मों में नजर आ रहे हैं। करियर की दूसरी इनिंग में वो सफलता भी हासिल कर रहे हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रणबीर कपूर @43, पिता ऋषि कपूर ने जड़ा था थप्पड़:फिल्म सेट पर पोंछा लगाया, भंसाली से पिटे भी; फ्लॉप डेब्यू के बाद भी बने सुपरस्टार
    Next Article
    Nathan Devers : "Notre monde en surchauffe est au bord du burn-out"

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment