SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    दुनिया की पहली एयरबाइक, डीजल से भी उड़ेगी:200kmph की टॉप स्पीड, स्प्लेंडर बाइक से 4 गुना हल्की; कीमत ₹7 करोड़

    1 week ago

    पोलैंड की कंपनी वोलोनॉट ने एक नई एयरबाइक बनाई है, जो 200kmph की स्पीड से हवा में उड़ सकती है। खास बात ये है कि इसे 4 तरह के फ्यूल से उड़ाया जा सकता है। इसमें डीजल, बायोडीजल, जेट-A1 और केरोसिन शामिल है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें टेक-ऑफ और लैंडिंग दिखाई गई है। एयरबाइक को टॉमस्ज पाटन ने बनाया है, जो जेटसन वन जैसी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग मशीन बना चुके हैं। उनका कहना है कि ये एकदम रियल वर्ल्ड स्पीडर बाइक है, जो हवा में तेजी से उड़ सकती है और कहीं भी मूव कर सकती है। कीमत 7.37 करोड़ रुपए, 1 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी एयर बाइक की कीमत 8.80 लाख डॉलर (लगभग 7.37 करोड़ रुपए) है। इसकी सिर्फ कुछ ही यूनिट्स बनाई जाएंगी। एयरबाइक को 1 अगस्त 2025 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (volonaut.com) से बुक किया जा सकेगा। फिलहाल, यह सिर्फ प्रोटोटाइप स्टेज में है, मार्केट में कब आएगी, इसकी तारीख तय नहीं है। एयर ट्रांसपोर्ट को लेकर भारत में अभी कोई नियम या रोडमैप सरकार ने तय नहीं किए हैं। 5 तस्वीरों में देखें टेकऑफ से लेकर लैंडिंग का सफर... फ्लाइंग बाइक से जुड़ी खास बातें ये एक सिंगल-सीटर फ्लाइंग बाइक है, जो साइंस-फिक्शन फिल्मों की स्पीडर बाइक जैसी दिखती है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर की है और इसे 3D प्रिंटिंग के जरिए बनाया गया है। इससे ये हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (120kg) के मुकाबले 4 गुना हल्की है। इसका वजन सिर्फ 30kg है और 95kg तक का वजन उठा सकती है। इस पर राइडर को 360-डिग्री ओपन व्यू मिलता है, जिससे राइडिंग का अलग एक्सपीरियंस मिलता है। फ्लाइट कंप्यूटर और स्टेबलाइजेशन सिस्टम से कंट्रोलिंग सेफ्टी के लिए एक्स्ट्रा जेट टरबाइन इसमें दो जेट टरबाइन्स हैं, यानी अगर एक फेल हो जाए तो दूसरा काम करे। इससे क्रैश होने की संभावना कम हो जाती है। फ्लाइट कंप्यूटर से ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी मिलती है, जो उड़ान को संभालने में मदद करती है, लेकिन हवा के तूफान या फ्यूल खत्म होने की स्थिति में सेफ्टी को लेकर सवाल बाकी हैं। भारत में 3 कंपनियां बना रहीं इसी तरह के फ्लाइंग व्हीकल... 1. 'शून्य' पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी, 160km मैक्सिमम रेंज एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन एयर टैक्सी 'शून्य' पर काम कर रही है। कंपनी इसका प्रोटोटाइप मॉडल इस जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश कर चुकी है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। 2. महिंद्रा अगले साल लाएगी भारत की पहली एयर टैक्सी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में कंफर्म किया था कि अगले साल तक भारत को उसकी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी। उन्होंने एक प्रोटोटाइप मॉडल की फोटोज भी शेयर की हैं। इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा। एयर टैक्सी टू-सीटर एयरक्राफ्ट जैसी होगी। यह फ्यूचर में पब्लिक को एयर ट्रैवल की सुविधा प्रदान करेगी। इसकी मैक्सिमम रेंज 200 किमी होगी। यह 160 किमी प्रति घंटे की क्रूजिंग एबिलिटी के साथ 200 किमी प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से उड़ान भरेगी। 3. एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार, घर की छत से भी उड़ सकेगी भारत में चेन्नई स्थित विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार बना रही है। कंपनी का कहना है कि यह बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भर सकेगी। कंपनी ने पहली बार कार का मॉडल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया था। हाइब्रिड फ्लाइंग कार 120 kmph की टॉप स्पीड से 60 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये ग्राउंड लेवल से 3,000 फीट ऊंचाई तक उड़ सकती है। टू सीटर कार का वजन 1100 kg है, जो मैक्सिमम 1300kg वजन के साथ टेक ऑफ कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसका रेंज 100 किलोमीटर तक है। एयर ट्रांसपोर्ट को लेकर भारत में अभी कोई नियम नहीं एयर ट्रांसपोर्ट को लेकर भारत में अभी कोई नियम या रोडमैप सरकार ने तय नहीं किए हैं। कोई एयर टैक्सी या एयर बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है, भविष्य में सरकार इसको लेकर नियम तय कर सकती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत में पहली फुली-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कल आएगी:​​​​​​​साइबरस्टर फुल चार्ज में 580km चलेगी, 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार
    Next Article
    पहले गुरुग्राम में मिलेगी टेस्ला कार की डिलीवरी:भारत में Y मॉडल लॉन्च कर चुके; इलॉन मस्क की कंपनी ने 4 शहरों को प्रायोरिटी पर रखा

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment