SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    टॉप-5 AI वीडियो टूल्स, छोटे रियल वीडियो बना सकते हैं:गूगल एआई स्टूडियो से लेकर मेटा तक, कुछ सेकंड में बनेंगे वीडियो

    2 months ago

    12 साल पुरानी हिट फिल्म रांझणा दोबारा चर्चा में है। इस बार वजह है इसकी नई एंडिंग। इस फिल्म का क्लाइमैक्स दोबारा लिखा गया है… और वो भी एआई की मदद से। माना जा रहा है कि बॉलीवुड में इस तरह से एआई की मदद से पूरी क्लाइमैक्स रीक्रिएट करना एक नया ट्रेंड शुरू कर सकता है। तो सवाल ये है कि क्या आप भी बना सकते हैं एआई की मदद से वीडियो? इसका जवाब है हां। अब वीडियो बनाने के लिए महंगे कैमरे, भारी-भरकम लाइट्स या फिल्म क्रू की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट, एक आइडिया और कुछ एआई टूल्स से आप भी एनिमेशन से लेकर फिल्मी वीडियो तक बना सकते हैं। मेटा-गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने भी हाल में ऐसे टूल्स लॉन्च किए हैं जो आम यूजर के लिए उपयोगी हैं। ये हैं 5 उपयोगी एआई टूल्स 1. मेटा एआई मेटा एआई से केवल टेक्स्ट टाइप करके छोटे-छोटे एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं। आप इससे वॉट्सएप या इंस्टाग्राम पर सीधे चैट करते हैं और यह 6 सेकंड तक का एक विजुअल क्लिप बना देता है। यह एक फ्री टूल है। 2. गूगल एआई स्टूडियो यह गूगल का वेब-बेस्ड वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म है जहां आप एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालते हैं और यह उससे एक वीडियो तैयार कर देता है। इसमें दो मॉडल होते हैं। aistudio.google.com पर जाएं। इसके कोई चार्ज नहीं है। 3. इनवीडियो एआई इनवीडियो एक ऐसा टूल है जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट से पूरा वीडियो बनाता है, जिसमें क्लिप्स, बैकग्राउंड म्यूजिक, सबटाइटल और वॉयसओवर भी शामिल होते हैं। ai.invideo.io पर जाएं। एजुकेशन वीडियो में उपयोगी है। 4. क्लिंग एआई क्लिंग एआई अधिक विजुअली रिच वीडियो बनाता है। आप इसमें बताकर बना सकते हैं कि कौन सा कैरेक्टर हो, उसका कपड़ा, जगह कैसी हो, कैमरा एंगल क्या हो और यह उसके हिसाब से एक सीन बनाता है। app.klingai.com पर जाएं। फ्री वर्जन, वॉटरमार्क के साथ आता है। 5. रनवे एमएल रनवे फोटोग्राफ से वीडियो क्लिप बनाता है या टेक्स्ट से पहले फोटो और फिर उससे मूविंग सीन। यह वीडियो की लंबाई को स्टेबल रखता है। उसमें बेसिक मोशन जोड़ता है। app.runwayml.com पर जाएं। फ्री में 25 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं। AI से वीडियो बनाते समय ध्यान रखने वाली ये जरूरी बातें
    Click here to Read more
    Prev Article
    टेस्ला के ऑटोपायलट कार एक्सीडेंट का मामला:कोर्ट ने पीड़ित को 2100 करोड़ मुआवजा देने को कहा, कंपनी बोली- ड्राइवर फोन में व्यस्त था
    Next Article
    वॉल्वो की रिफ्रेश्ड XC60 माइल्ड हाइब्रिड लॉन्च:शुरुआती कीमत ₹71.90 लाख; स्लीक डिजाइन और एडवांस फीचर्स मिलेंगे

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment