SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    रियलमी 15 प्रो गेम-ऑफ-थ्रॉन्स एडिशन 8 अक्टूबर को लॉन्च होगा:स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की बैटरी, बैक पैनल पर मिलेगा ड्रैगन

    1 day ago

    चाइनीज टेक कंपनी रियलमी गेमिंग के शोकीनों के लिए रियलमी 15 प्रो का गेम ऑफ थ्रॉन्स एडिशन लॉन्च करने जा रही है। फोन में नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 7000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को 8 अक्टूबर 2025 को नॉर्दर्न आयरलैंड, UK में पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट गेम ऑफ थ्रॉन्स स्टूडियो में भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे होगा, जो असल में सीरीज की शूटिंग लोकेशन है। ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम के साथ आएगा फोन फोन को खास तौर पर “ऑन योर रियल पॉवर” थीम पर डिजाइन किया गया है। इसका लुक ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम पर है। बैक पैनल पर ड्रैगन के नैनो-एन्ग्रेव्ड डिजाइन दिए गया है। इसकी सबसे अनोखी खासियत इसका हीट-सेंसिटिव बैक पैनल है, जो गर्म होने पर ब्लैक से रेड रंग में बदल जाता है। कंपनी ने इस फीचर को “ड्रैगनफायर” नाम दिया है। यूजर एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए फोन में सॉफ्टवेयर और पैकेजिंग में भी बदलाव होंगे। फोन में हाउस स्टार्क और हाउस टारगेरियन से इन्सपायर्ड कस्टम UI थीम्स दिए जाएंगे। लिमिटेड एडिशन पैकेज में एक गिफ्ट बॉक्स मिल सकता है। जिसमें वेस्टरॉस का मिनी मॉडल, आयरन थ्रोन जैसी डिजाइन वाला फोन स्टैंड और हाउस के कलेक्टिबल कार्ड्स शामिल हो सकते हैं। रियलमी 15 प्रो गेम ऑफ थ्रॉन्स एडिशन: स्पेसिफिकेशंस स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उम्मीद है कि गेम ऑफ थ्रॉन्स एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले स्पेक्स ही मिलेंगे... डिस्प्ले: फोन में 1280×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की एमोलेड फ्लेक्सिबल 4D कर्व प्लस स्क्रीन मिलेगी। ये स्क्रीन 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800निट्स होगी। प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ 12GB LPDDR4X रैम मिलेगी, जिसे वर्चुअल रैम तकनीक की मदद से 26GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड कलरOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। बैटरी और चार्जिंग: मोबाइल में लंबे बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 80W का सूपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कैमरा: रियलमी 15 प्रो में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा सोनी IMX896 के साथ OIS सपोर्ट के साथ आएगा है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए प्रो मॉडल में 50MP का OV50D सेंसर मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कम GST और फेस्टिव ऑफर से 45% ज्यादा बिकीं कारें:टाटा ने सबसे ज्यादा 9,191 EV बेचीं, हुंडई-महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची
    Next Article
    इंडियन मार्केट में इस महीने आएंगी 6 कारें:महिंद्रा थार और बोलेरो का फेसलिफ्ट मॉडल आएगा, देखिए पूरी लिस्ट

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment