SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    प्लास्टिक की थैली में रोज चाय पैक करवाते हैं आप? कभी भी आ सकती है मौत

    3 months ago

    Plastic Bag Tea Side Effect: सुबह की शुरुआत हो या दोपहर की थकावट, चाय हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. ऑफिस के बाहर लगी चाय की टपरी से लेकर गली के नुक्कड़ तक, हर जगह लोग चाय का आनंद लेते नजर आते हैं. कई लोग तो रोजाना चाय को प्लास्टिक की थैली में पैक करवा कर ऑफिस या घर ले जाते हैं. लेकिन क्या यह छोटी-सी सुविधा किसी दिन जिदगी पर भारी पड़ सकती है?

    बता दें, प्लास्टिक की थैली में गर्म चाय भरवाना स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा बहुत कम लोगों को होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी के अनुसार, यह आदत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. आइए जानें कि आखिर ऐसा क्यों होता है और रोजाना प्लास्टिक थैली में चाय लेने की यह लापरवाही कैसे मौत की वजह बन सकती है.

    ये भी पढे़- मिर्गी का दौरा पड़ते ही क्यों कट जाती है लोगों की जीभ, जानें शरीर में क्या होता है

    प्लास्टिक की थैली और गर्म चीजें 

    प्लास्टिक की थैलियां रासायनिक तत्वों से बनती हैं. जब इनमें गर्म चीजें डाली जाती हैं तो ये प्लास्टिक मेल्ट होकर अपने अंदर मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स को चाय में मिला देती हैं. ये रसायन शरीर कैंसर, हॉर्मोनल असंतुलन, लिवर और किडनी डैमेज जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं.

    क्या कहती हैं रिसर्च?

    स्वास्थ्य संगठनों और रिसर्च रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि प्लास्टिक में गर्म पेय पदार्थ डालने पर उसमें मौजूद हानिकारक रसायन बहुत जल्दी एक्टिव हो जाते हैं. कई बार तो 60°C से ऊपर के तापमान पर यह रिसाव और तेज हो जाता है. जबकि चाय का तापमान आमतौर पर 80-90°C तक होता है, जो स्थिति को और अधिक खतरनाक बना देता है.

    सेहत के लिए खतरनाक?

    कैंसर का खतरा बढ़ता है

    किडनी और लिवर को नुकसान

    हार्मोनल असंतुलन

    प्रजनन क्षमता पर असर

    त्वचा और पेट की बीमारियां

    क्या है सुरक्षित विकल्प?

    स्टील या ग्लास के कंटेनर का इस्तेमाल करें

    पेपर कप या इको-फ्रेंडली कप अपनाएं

    सस्ती सुविधा के चक्कर में अगर आप रोज प्लास्टिक की थैली में चाय पैक करवा रहे हैं, तो यह आदत धीरे-धीरे जहर बन सकती है. यह सिर्फ एक आदत नहीं, एक खतरा है जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी और अपनों की सेहत की रक्षा के लिए समय रहते सतर्क हो जाइए और प्लास्टिक से दूरी बनाइए.

    ये भी पढ़ें: फैटी लिवर... एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क

    Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

    Click here to Read more
    Prev Article
    Sawan Amavasya 2025: सावन अमावस्या 2025 में कब ? जानें स्नान-दान मुहूर्त और पितृ तर्पण महत्व
    Next Article
    चेहरे के बाल हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट कितना सेफ? जानें क्या हो सकते हैं इसके नुकसान

    Related जीवन शैली Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment