SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा ने किया 'किंगडम' का तख्तापलट, 'मिराय' बनी 2025 की 8वीं सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म

    2 weeks ago

    तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म 'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है. 12 सिंतबर को रिलीज हुई फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है. 'मिराय' ने अब 5वें दिन के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नया आयाम रच दिया है. तेजा सज्जा की फिल्म साल 2025 की टॉप 10 तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

    • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की ओपनिंग की थी.
    • दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 16.16 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
    • वर्किंग डे (सोमवार) पर 'मिराय' का कलेक्शन घट गया और चौथे दिन फिल्म 6.4 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
    • अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 4.15 करोड़ कमा लिए हैं.
    • इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'मिराय' का कुल कलेक्शन अब 55.15 करोड़ रुपए हो गया है.

    तेजा सज्जा ने किया ''किंगडम'' का तख्तापलट
    'मिराय' ने भारत में 55.15 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तेजा सज्जा की ये फिल्म अब साल 2025 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है. 'मिराय' ने विजय देवरेकोंडा की फिल्म 'किंगडम' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'किंगडम' ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 51.98 करोड़ रुपए कमाए थे.

    2025 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्में

    क्रम संख्या फिल्म का नाम कलेक्शन
    1. संक्रांतिकी वास्तुनाम 186.90 करोड़
    2. गेम चेंजर 136.92 करोड़
    3. डाकू महाराज 91.11 करोड़
    4. कुबेरा 90.89 करोड़
    5. हरि हरा वीरा मल्लु 87.00 करोड़
    6. हिट 3 81.00 करोड़
    7. थंडेल 66.06 करोड़
    8. मिराई 55.15 करोड़
    9. किंगडम 51.98 करोड़
    10. मैड स्क्वायर 50.12 करोड़

    'मिराय' की स्टार कास्ट और बजट
    तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'मिराय' को कार्तिक गट्टमनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मनोज मांचू, जगपति बाबू, श्रिया सरन और जयराम जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं. 'मिराय' के बजट की बात करें तो फिल्म तो 60 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है.

    Click here to Read more
    Prev Article
    90s की वो हसीनाएं, जिनके आगे पानी भरती हैं आज की हीरोइनें, निहारते रह जाएंगे इनकी थ्रोबैक तस्वीरें
    Next Article
    संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती में कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर, नेटवर्थ जानें

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment