SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    'मिराई के लिए मैंने सारी हदें पार की हैं':तेजा सज्जा बोले- फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, इंडियन स्क्रीन पर अब तक नहीं दिखा कुछ ऐसा

    3 weeks ago

    ‘हनुमान’ एक्टर तेजा सज्जा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिराई’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में ऑडियंस को भरपूर एक्शन और फैंटेसी देखने मिलेगी। तेजा की ये दूसरी पैन इंडिया फिल्म है। एक्टर का कहना है कि उन्होंने और पूरी टीम ने ‘मिराई’ के लिए अपनी लिमिट से बाहर जाकर मेहनत की है। साथ ही उनका मकसद भारतीय इतिहास में मौजूद सच्ची कहानी को ऑडियंस तक पहुंचाना है। ‘हनुमान’ में आप सुपरहीरो के रोल में थे। नई फिल्म ‘मिराई’ में आप उससे भी एक कदम आगे हैं? क्या कहना चाहेंगे? बिल्कुल हमने कोशिश की है। जो भी हुआ भगवान की कृपा है। मैं यकीन करता हूं कि हम जितनी भी मेहनत करें, हम यूनिवर्स और ऑडियंस दोनों का सपोर्ट चाहिए होता है। तभी ऐसा चमत्कार होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ‘मिराई’ के साथ भी ऐसा ही होगा। दुनिया भर के अपने फैंस को ‘मिराई’ के बारे में बताइए और आपके लिए ‘मिराई’ का मतलब क्या है? जापानी में मिराई का मतलब फ्यूचर यानी कि भविष्य होता है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें बहुत सारी फैंटेसी भी है। फिल्म में आपको अद्भुत एक्शन देखने को मिलेगा। इंडियन स्क्रीन पर ऐसा एक्शन आज तक किसी ने करने की कोशिश नहीं की है। इसमें हमने अपनी सारी हदों को पार करके ऑडियंस को बढ़िया फिल्म देने की कोशिश की है। इस एक्शन एडवेंचर में हमने दिखाया है कि जब भी कोई बड़ी तबाही होती है तो हमारे भारतीय इतिहास में कैसे उसका जवाब पहले से मौजूद है। उसे हमारा हीरो कैसे ढूंढेगा और तबाही को रोकेगा। ये मिराई की स्टोरी लाइन है। लेकिन इसमें बहुत सारा एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी, इमोशन और डिवोशन है। यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसे आप अपने बच्चे और पेरेंट्स के साथ देख सकते हैं। ये थिएटर में देखी जाने वाली फिल्म है और हम वादा करते हैं कि ऑडियंस को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। हर साल गिनती की चुनिंदा फिल्में ही थिएटर में देखने लायक आती हैं। मैं ‘मिराई’ को बनाकर खुश हूं। ये दुनिया को स्क्रीन पर एक शानदार अनुभव देगी। आपने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इमोशन और एक्शन को साथ लाना कितना चैलेंजिंग रहा है? इस फिल्म के लिए मैंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। मैंने ‘मिराई’ में फास्ट एक्शन ट्राई किया है। आपने तेलुगु फिल्म में जो स्लो मोशन एक्शन देखा है, वो इसमें नहीं है। हम स्क्रीन पर नेचुरल दिखना चाहते थे। जैसा वेस्टर्न फिल्म में फास्ट एक्शन दिखता है, हमने वैसा करने की कोशिश की है। इसके लिए मैंने थाईलैंड में 15-20 दिन की ट्रेनिंग ली। साथ ही, यह फिल्म बनाना मुश्किल है। चाहे वो गेटअप की बात हो या लोकेशन की। फिल्म में सारे ही लोकेशन असली हैं। हमने रियल लोकेशन पर जाकर शूटिंग की है। हमने ग्रीन मैट पर कुछ भी शूट नहीं किया है। फिल्म में टीम और एक्टर्स की असल मेहनत लगी है। क्या आपने खुद को कम बजट में इंटरनेशनल लेवल की फिल्म बनाने का चैलेंज दिया है? मेरे सपने बहुत बड़े हैं। मैं जो करना चाह रहा हूं, वो बहुत बड़ा है। लेकिन मेरी लिमिटेशन भी है। उस दायरे को पार करके हमने बड़े लेवल पर विजुअल एक्सपीरियंस लाने की कोशिश की है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म हनुमान और मिराई दोनों के जो डायरेक्टर हैं, उनका विजुअल सेंस काफी अच्छा है। ट्रेलर में भगवान श्रीराम की एक झलक देखने मिल रही है। फिल्म में कौन सा स्टार इस किरदार को निभाने वाला है? क्या कोई बड़ा नाम जुड़ने वाला है? हमारे आदि पुरुष श्रीराम जी से बड़ा स्टार कोई नहीं है। उनके किरदार के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं है। फिल्म में श्रीराम जी का पार्ट बहुत छोटा सा है। हम आपको उस पार्ट के साथ सरप्राइज करेंगे। नए जेनरेशन के बच्चे वेस्टर्न हीरो से ज्यादा प्रभावित होते हैं। अब वो आपकी फिल्मों को जरिए अपनी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। क्या कहेंगे? हम सभी फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारी है कि नए जेनरेशन को अपनी संस्कृति के बारे में बताए। हमारे इतिहास में बहुत सारी कहानियां हैं, जो सच है, जिनमें नैतिकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि उस कूल तरीके से यंग जेनरेशन तक पहुंचाए। अगर हम इन कहानियों को युवाओं तक एक्शन और सुपर हीरो के जरिए पहुंचाए तो वो जरूरी देखने के लिए एक्साइटेड होंगे। हम कोई उपदेश या धार्मिक फिल्म दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम पूरी तरह कमर्शियल फिल्म दिखा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हमने अपनी संस्कृति की नैतिकता को दिखाने की कोशिश की। फिल्म देख वक्त ऑडियंस उस नैतिकता को महसूस कर पाएगी। नॉर्थ में धर्मा प्रोडक्शन और साउथ में होम्बले प्रोडक्शन ने आपको लेकर जो आत्मविश्वास दिखाया है। इसके पर क्या कहना चाहेंगे? मैं भाग्यशाली हूं और खुश भी हूं। करण जौहर सर काफी दयालु हैं, जो इन्होंने हमारे लिए मिराई का जिम्मा लिया। उन्होंने हमारी मेहनत देखी है। उन्होंने फिल्म देखी है और उन्हें स्टोरी पता है। हम सबकी मेहनत देख उन्हें लगा कि अगर वो इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाएंगे तो हम सबको एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। उन्होंने आगे बढ़कर हमारे लिए इस फिल्म से जुड़ने का फैसला किया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    फर्श में दफ्न बक्से में मिली एक्टर की सड़ी लाश:नग्न थे, हाथ बंधे थे, मौत से पहले बनाए शारीरिक संबंध; 5 महीने से थे लापता
    Next Article
    पंजाब बाढ़: मदद के लिए आगे आए सलमान खान:एक्टर के एनजीओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजी 5 नावें, गांवों को भी लेंगे गोद

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment