SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    कैसे मोनेटाइज होता है Facebook? क्या 1000 फॉलोवर्स पर मिलने लगते हैं पैसे, जानें डिटेल्स

    1 month ago

    Facebook: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि लोगों के लिए कमाई का ज़रिया भी बन चुका है. Facebook, जो दुनिया के सबसे पुराने और बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, अब कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि Facebook पर कितने फॉलोवर्स होने चाहिए, कितनी व्यूज़ मिलनी चाहिए और कैसे मोनेटाइजेशन शुरू होता है. क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स होने से पैसे मिलने लगते हैं? चलिए जानते हैं विस्तार से.

    कैसे मोनेटाइज होता है फेसबुक

    Facebook का मोनेटाइजेशन सिस्टम Meta for Creators प्रोग्राम के तहत चलता है जो उन क्रिएटर्स को टारगेट करता है जो ऑडियंस को रेगुलर कंटेंट दे रहे हैं. मोनेटाइजेशन के लिए Facebook कई तरह के टूल्स ऑफर करता है जैसे कि in-stream ads (वीडियो के बीच चलने वाले विज्ञापन), fan subscriptions (सब्सक्राइबर्स से कमाई), ब्रांडेड कंटेंट और Facebook Reels bonuses.

    शुरू कर सकते हैं कमाई

    अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं और Facebook पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करते हैं तो इन-स्ट्रीम ऐड्स से आप कमाई शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ योग्यताएं पूरी करनी होती हैं. सबसे पहले आपके पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट की वीडियो वॉच टाइम होनी चाहिए. इसके अलावा आपके कंटेंट को Facebook की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप होना भी जरूरी है.

    क्या 1000 फॉलोवर्स पर मिलेगा पैसा

    अब सवाल आता है कि क्या 1000 फॉलोवर्स पर पैसे मिलने लगते हैं? सीधा जवाब है नहीं. सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने पर Facebook खुद से आपको पैसे नहीं देता. हां, अगर आपकी रीच अच्छी है, वीडियो पर व्यूज़ बढ़ रहे हैं और आप किसी ब्रांड के साथ डील करते हैं तो ब्रांड स्पॉन्सरशिप के जरिए आप कमाई कर सकते हैं. लेकिन Meta की ऑफिशियल मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुसार in-stream ads और bonus प्रोग्राम जैसी सुविधाएं तभी मिलती हैं जब आपकी फॉलोअर्स संख्या और वॉच टाइम उनकी तय लिमिट को पार कर चुके हों.

    Facebook Reels के जरिए भी क्रिएटर्स अच्छी कमाई कर सकते हैं. Meta ने "Reels Bonus Program" शुरू किया है जिसमें कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को हर महीने उनके Reels की परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस दिया जाता है. इसके लिए Facebook खुद ही क्रिएटर्स को इनवाइट करता है और ज़रूरी नहीं कि हर किसी को इसमें शामिल किया जाए.

    Fan Subscriptions से भी होती है कमाई

    इसके अलावा Fan Subscriptions यानी सब्सक्राइबर्स से मासिक शुल्क लेना भी एक और तरीका है कमाई का. अगर आपके पास लॉयल ऑडियंस है तो आप उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले मासिक सदस्यता की सुविधा दे सकते हैं. कुल मिलाकर, Facebook पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाना ही काफी नहीं है. ज़रूरी है कि आप नियमित रूप से क्वालिटी कंटेंट दें, ऑडियंस को इंगेज करें और Facebook की पॉलिसीज़ के अनुसार काम करें. अगर आप मेहनत और धैर्य के साथ काम करते हैं तो Facebook भी आपके लिए एक अच्छा कमाई का प्लेटफॉर्म बन सकता है.

    यह भी पढ़ें:

    क्या है THAAD एयर डिफेंस सिस्टम! जानें कैसे अमेरिका की इस तकनीक ने ईरान को इज़राइल हमले से बचाया

    Click here to Read more
    Prev Article
    रोटी घी लगाकर खाएं या बिना चुपड़ी? आचार्य बालकृष्ण ने बताई सेहत की बात
    Next Article
    अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया समेत 5 देशों की यात्रा पर PM मोदी, इन देशों में कैसी है वेपन तकनीक, जानिए सबकुछ

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment