SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    जब कुली का काम करते हुए रजनीकांत रो पड़े थे:सिर्फ 2 रुपए में उठाया दोस्त का सामान और ताना सुन आंसू छलक पड़े थे

    18 hours ago

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह कुली के रूप में काम करते हुए जीवन में पहली बार रोये थे। रजनीकांत ने कहा कि जब मैं कुली था, तो मुझे कई बार डांट सुननी पड़ी। एक बार एक आदमी ने अपना सामान टेंपो में रखने के लिए मुझे 2 रुपए दिए। उसकी आवाज जानी-पहचानी लगी। वो मेरा कॉलेज का दोस्त था। मैं कॉलेज में उसे बहुत चिढ़ाता था। उसने कहा था कि तू क्या नौटंकी कर रहा है। वही पहली बार था जब मैं जिंदगी में रोया था। फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और श्रुति हासन भी अहम भूमिका में हैं। इवेंट में रजनीकांत ने नागार्जुन की हेयर लाइन की तारीफ की। रजनीकांत ने कहा कि मैंने शूटिंग के दौरान नागार्जुन को देखा, वो अब भी वैसे ही दिखते हैं। उनके बाल आज भी वैसे ही हैं। मेरे तो सारे बाल उड़ गए। मैंने पूछा, तुम्हारा राज क्या है? उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज। रजनीकांत ने कॉलेज छोड़ने के बाद कई छोटे-मोटे काम किए बता दें कि रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से की। कॉलेज छोड़ने के बाद उन्होंने बेंगलुरु में कुली, बढ़ई और ऑफिस बॉय जैसे छोटे-मोटे काम किए। बाद में उन्होंने बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर की नौकरी की, जहां उन्हें महीने के सिर्फ 750 रुपए मिलते थे। रजनीकांत काम के बाद थिएटर में नाटक करते थे। एक दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने की सलाह दी। परिवार की नाराजगी के बावजूद रजनीकांत ने दाखिला लिया था। साल 1975 में के. बालाचंदर की फिल्म अपूर्वा रागंगल में रजनीकांत को पहला रोल मिला। ये छोटा रोल था, लेकिन उनकी दमदार मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। 1978 में फिल्म 'भैरवी' में उन्हें हीरो का रोल मिला, जिससे पहचान मिली। इसके बाद 'बाशा', 'पदयप्पा' और 'शिवाजी द बॉस' जैसी हिट फिल्मों ने रजनीकांत को दक्षिण भारत का सुपरस्टार बना दिया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने दी सफाई:बोले-मैंने चंडीगढ़ में बैन गाना नहीं गाया, प्रदेश में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
    Next Article
    Pauline Ferrand-Prévot: Francia vuelve a tener a uno de los suyos en la cima del Tour

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment