SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    IND vs ENG 5th Test, Day 2 Weather: आज दूसरे दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम, ओवल की पिच किसका देगी साथ? जानिए

    1 day ago

    भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का आज दूसरा दिन है. द ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन समय अवधि को बढ़ाने के बावजूद सिर्फ 64 ओवरों का खेल ही हो सका. करुण नायर महत्वपूर्ण अर्धशतक (52) लगाकर वाशिंगटन सुंदर (19) के साथ नाबाद हैं. भारत ने 6 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं. जानिए आज दूसरे दिन लंदन का मौसम कैसा रहेगा, बारिश की संभावना किस समय कितने प्रतिशत है और इससे पिच पर किसको मदद मिलेगी.

    भारतीय समयनुसार दूसरे दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, इस समय लंदन में 11 बजे रहे होंगे. इस समय बारिश की संभावना 15 प्रतिशत है, तापमान 19 डिग्री सेलियस रहेगा. पहले सेशन के बीच में यानी 12 बजे के करीब बारिश की संभावना 39 प्रतिशत तक है, यानी पहले सेशन में बारिश से कुछ ओवरों का खेल प्रभावित हो सकता है.

    भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम

    पहले सेशन में कुछ ओवरों का खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में अधिक ओवरों के नुकसान होने की संभावना है. आखिरी दो सेशन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. दूसरे सेशन में 6:30 बजे तक बारिश की संभावना कम है लेकिन 7:30 बजे के आस पास बारिश हो सकती है. तीसरे सेशन में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत तक रहेगी.

    द ओवल की पिच पर आज किसे मिलेगी मदद?

    पहले दिन की तरह आज भी द ओवल पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बारिश की संभावना है, बादल छाए रहेंगे, ऐसे में गेंद स्विंग होने की संभावना अधिक रहेगी. आउटफील्ड थोड़ा धीमा हो सकता है, जो बल्लेबाजों के सामने और ज्यादा चुनौती पेश करेगा. बेहतर उछाल के साथ गेंद सीम भी होने की संभावना है. भारत के 4 विकेट अभी बचे हुए हैं, आज पूरी संभावना है कि इंग्लैंड की पहली पारी भी शुरू हो जाएगी. दूसरे सेशन के अंत या तीसरे सेशन में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई तो भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं, ये समय गेंदबाजों के पक्ष में रहने की उम्मीद है.

    भारत का पहला लक्ष्य पहली पारी में 280 या 300 तक का आंकड़ा छूने का होगा, इसके लिए वाशिंगटन सुंदर और करुण नायर को आज शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. भारत को इस सीरीज को ड्रा पर खत्म करने के लिए ये टेस्ट जीतना जरुरी है.

    भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ

    शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए, वह इस सीरीज में किसी भी मैच में टॉस नहीं जीत पाए. यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में भारत को पहला झटका लगा, उन्हें गस एटकिंसन ने एलबीडबल्यू आउट किया. इसके बाद 14 रन बनाकर केएल राहुल क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 45 रनों की साझेदारी तालमेल की वजह से टूट गई, गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) के सस्ते में आउट होने से भारत पर दबाव बढ़ गया था.

    भारत ने अपना छठा विकेट 153 के स्कोर पर गंवाया, लेकिन इसके बाद करुण नायर ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर भारत का स्कोर 200 पार पहुंचाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं. करुण 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन से अपनी पारी को आज शुरू करेंगे.

    Click here to Read more
    Prev Article
    Amazing HDR 4K 60 FPS Video Dolby Vision - Best of Relaxing Music for Stress Relief
    Next Article
    IND vs ENG: Gavaskar slams poor Jaiswal - 'There’s a bit of uncertainty'

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment