SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    होंडा CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX लॉन्च:शाइन 100 DX की कीमत ₹74,959 से शुरू; प्लैटिना 100 और हीरो HF डीलक्स प्रो से मुकाबला

    2 months ago

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक होंडा CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX लॉन्च की हैं। CB125 हॉर्नेट की कीमत ₹1.12 लाख (एक्स-शोरूम) और शाइन 100 DX की कीमत ₹74,959 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों बाइक्स 1 अगस्त 2025 से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। CB125 हॉर्नेट 125cc स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में TVS रेडर 125, बजाज पल्सर NS125, और हीरो एक्सट्रीम 125R को टक्कर देगी। वहीं शाइन 100 DX का मुकाबला बजाज प्लैटिना 100 और हीरो HF डीलक्स प्रो से होगा। होंडा CB125 हॉर्नेट: एग्रेसिव डिजाइन के साथ ट्विन-LED हेडलैंप डिजाइन: CB125 हॉर्नेट को स्पोर्ट और एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है, जो होंडा की हॉर्नेट सीरीज की पुरानी बाइक्स की तरह है। बाइक में LCD कंसोल दिया गया है। ट्विन-LED हेडलैंप के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दी गई हैं, जो रात में बेहतर विजिबिलिटी और स्टाइलिश लुक देती हैं। बाइक के हाई-पोजिशन LED टर्न इंडिकेटर्स, जो साइड प्रोफाइल को और आकर्षक बनाते हैं। बाइक को मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल इग्नस ब्लैक, और स्पोर्ट रेड मेटालिक कलर में लॉन्च किया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग: फ्रंट में इन्वर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, जो स्पोर्ट राइडिंग के लिए स्थिरता और कंट्रोल देते हैं।बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स, जो ग्रिप और सेफ्टी बढ़ाते हैं। फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS, जो ब्रेकिंग डिस्टेंस को कम करता है और सेफ्टी को बढ़ता है। होंडा CB125 हॉर्नेट: इंजन और परफॉर्मेंस इंजन: होंडा CB125 में 123.94cc का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। ये सिंगल-सिलेंडर बाइक एयर-कूल्ड और एसआई (स्पार्क इग्निशन) इंजन के साथ लॉन्च की गई है। बाइक 0-60 किमी/घंटा की स्पीड 5.4 सेकंड में हासिल कर सकती है,जो इस सेगमेंट की बाइक में सबसे तेज स्पीड में से एक है। पावर और टॉर्क: इसका इंजन 7500 RPM पर 11.14 Nm का टॉर्क और 8.3 kW की पावर जनरेट करता है। वहीं 6000 RPM पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। शाइन 100 DX क्लासिक लुक के साथ प्रीमियम डिजाइन बाइक को क्लासिक लुक के प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। नई कलर स्कीम्स और अपडेटेड ग्राफिक्स इसे एडवांस लुक देते हैं। शाइन 100 DX का LCD डिजिटल कंसोल, स्पीड, फ्यूल लेवल, दिखाता है। बाइक को पर्ल इग्नस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटालिक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक, और जेनी ग्रे मेटालिक में लॉन्च किया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग: फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, जो खराब रास्तों पर भी बेलेंस बनाए रहता है। शाइन 100 DX में 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स, जो ग्रिप और सेफ्टी बढ़ाते हैं। फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), जो ब्रेकिंग डिस्टेंस को कम करता है। होंडा शाइन 100 DX: इंजन और परफॉमेंस शाइन 100 DX में 98.98cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसका इंजन 7500 RPM पर 5.2 kW की पावर जनरेट करता है। वहीं 5,000 RPM पर 8.04 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    वॉल्वो की रिफ्रेश्ड XC60 माइल्ड हाइब्रिड लॉन्च:शुरुआती कीमत ₹71.90 लाख; स्लीक डिजाइन और एडवांस फीचर्स मिलेंगे
    Next Article
    हरियाणा के यूट्यूबर अरमान की पत्नी की धार्मिक सजा पूरी:मोहाली के काली माता मंदिर में कंजक पूजन किया; गाना डाला- आम से खास बने

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment