SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च, कीमत ₹75 लाख:MG साइबरस्टर फुल चार्ज में 580km चलेगी, फाइटर जेट कॉकपिट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन

    2 weeks ago

    JSW MG मोटर इंडिया ने आज (25 जुलाई) भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर कार साइबरस्टर लॉन्च कर दी है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी। कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, फुल चार्ज पर इसकी रेंज 520km होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 74.99 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। जिन्होंने कार को लॉन्च से पहले बुक किया था, उन्हें ये 72.99 लाख रुपए में मिलेगी। MG साइबरस्टर का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन यह BMW Z4 के मुकाबले सस्ता इलेक्ट्रिक ऑप्शन है। यह MG के ज्यादा प्रीमियम सिलेक्ट पोर्टफोलियो के तहत आने वाली दूसरी कार है। कंपनी ने इसे भारत ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में शोकेज किया था। डिजाइन : स्किजर डोर वाली भारत में सबसे सस्ती कार MG साइबरस्टर अपनी स्पोर्टी कन्वर्टिबल और लो स्लंग डिजाइन की वजह से एकदम अलग दिखती है। इसमें स्किजर डोर (ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे) दिए गए हैं, यह भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसमें ऐसे यूनीक डोर दिए गए हैं। यह गाड़ी 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन- फ्लेयर रेड, न्यूक्लियर येलो, एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज में आएगी। इसमें फ्लेयर रेड और न्यूक्लियर येलो कलर के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी, जबकि एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज कलर ऑप्शन के साथ रेड रूफटॉप दिया जाएगा। इंटीरियर डिजाइन : फाइटर जेट कॉकपिट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन साइबरस्टर में फाइटर जेट कॉकपिट जैसे डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यहां कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ जोड़ता है। सेंटर कंसोल में बड़े गियर सिलेक्टर बटन हैं, जो एक वर्टिकल डिस्प्ले के बगल में हैं और टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन ड्राइवर की तरफ थोड़े टिल्टेड हैं। कार में Y-शेप की स्पोर्ट सीटें दी गई हैं जो कि छह तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती हैं और यह हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इन पर लेदर और सुएड का इस्तेमाल किया गया है। बटरफ्लाई डोर और फोल्डिंग रूफ के लिए अलग बटन हैं, जो कंसोल में दिए गए हैं। इंटीरियर में बर्गंडी या रेड कलर थीम है, जिसमें ब्लैक रूफ और पिलर्स हैं। केबिन में कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं, लेकिन स्टोरेज स्पेस सीमित है और प्रैक्टिकल यूज में दिक्कत हो सकती है। परफॉर्मेंस: टॉप स्पीड 200kmph और 580km की रेंज साइबरस्टर में परफॉर्मेंस के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर (दोनों एक्सल पर) दी गई है। ये दोनों मिलकर 510ps की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। ये ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है, जो हैंडलिंग को बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200kmph है। मोटर को पावर देने के लिए कार में 77kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर कंपनी के दावे के मुताबिक 580km की रेंज देती है। रियल वर्ल्ड में ये मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर डिपेंड करेगा। 10.25-इंच स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स एमजी साइबरस्टर गाड़ी में डैशबोर्ड पर ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच स्क्रीन, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी से जुड़े जरूरी आंकड़े देखने के लिए सेंटर कंसोल पर एक एडिशनल 7-इंच स्क्रीन शामिल है। इसमें एसी कंट्रोल के लिए एक डेडिकेटेड चौथी स्क्रीन भी दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक रूप से खुलने और फोल्ड होने वाली रूफ, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और मल्टी-ड्राइव मोड भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। ये भी पढ़ें भारत में पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी MG M9 लॉन्च:सेकेंड-रो में मसाज वाली लाउंज सीट्स, 548km की रेंज और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भारतीय बाजार में सोमवार (21 जुलाई) पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) कार MG M9 लॉन्च हो गई है। JSWMG इंडिया ने इसे 8 मसाज मोड वाली लग्जरी लॉउंज सीट्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी का दावा है कि ये लग्जरी MPV एक बार में फुल चार्ज करने पर 548km चलेगी। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ए़डवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं। यूरो और ऑस्ट्रेलियन NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। भारत में ये कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार है और इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी इसे प्रीमियम एमजी सिलेक्ट आउटलेट से बेचेगी। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बजाज ई-स्कूटर चेतक का प्रोडक्शन रोक सकता है:रेयर अर्थ मैग्ननेट खत्म होने की बात कही, ये ईवी की मोटर का जरूरी पार्ट
    Next Article
    Intel इस साल 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी:कंपनी ने कॉस्ट कटिंग और रिस्ट्रक्चरिंग के चलते यह फैसला किया

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment