SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    BB19, वीकेंड का वार में सलमान खान का फूटा गुस्सा:नेहल-फरहाना को लगाएंगे फटकार, अमाल को बताया 'बैकग्राउंड आर्टिस्ट'

    3 weeks ago

    बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का दूसरा वार होगा। शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास दिलाएंगे। वह टास्क के दौरान फरहाना को गोद में उठाने को लेकर हुए झगड़े पर बात करेंगे। इसके अलावा पूरियों को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र करेंगे। साथ ही अमाल मलिक को भी डांटते नजर आएंगे। मेकर्स ने 'वीकेंड का वार' का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान स्टेज पर सोने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। घरवाले जोर-जोर से हंसते हैं। फिर सलमान कहते हैं, आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया है जोकि दिन में इतना सोया है। आप यहां पर किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप ये बताने आए हैं कि असली अमल मलिक कौन है। आपने बता दिया? बेसिकली एक फ्रंट फुट वाला आदमी महज एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है। बिग बॉस खबरी के मुताबिक, सलमान खान नेहल और फरहाना भट्ट को भी फटकार लगाएंगे। दरअसल, दोनों ने मिलकर अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मामले को बेवजह खींचा और बार-बार इस मुद्दे पर अभिषेक को टारगेट करती रहीं। ऐसे में सलमान अभिषेक का पक्ष लेते नजर आएंगे और पूछेंगे कि जब अभिषेक ने अपनी मंशा साफ कर दी और माफी भी मांग ली, तो फिर इस बात को बार-बार क्यों उठाया जा रहा है। इसके अलावा सलमान ने नेहल को उनके 'औकात' वाले कमेंट के लिए भी जमकर लताड़ा। सलमान खान ने गौरव खन्ना और अशनूर कौर की भी क्लास लगाई। उन्होंने गौरव को घर का सबसे इनएक्टिव जबकि अशनूर को बोरिंग कंटेस्टेंट बताया। सलमान ने गौरव से सवाल किया कि अगर वो खुद को घर का लीडर मानते हैं, तो फिर घर में हो रही हर लड़ाई और मुद्दों पर उनकी कोई मजबूत राय क्यों नहीं दिखाई देती?
    Click here to Read more
    Prev Article
    कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई को कीकू शारदा ने बताया प्रैंक:कहा- ये बंधन कभी नहीं टूटेगा; ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने पर भी दिया रिएक्शन
    Next Article
    सैयारा को रिलीज हुए 50 दिन पूरे:अहान-अनीत ने इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस का किया शुक्रिया, लिखा- ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment