SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    BAN vs AFG: बांग्लादेश को चमत्कार की जरूरत, धुआंधार शुरुआत के बाद धड़ाधड़ गिरे विकेट, अफगानिस्तान को 155 का लक्ष्य

    2 weeks ago

    बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए हैं. यह बांग्लादेश के लिए एशिया कप में करो या मरो का मैच है. इस पारी के पहले 10 ओवरों में बांग्लादेश हावी रही, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी हो गए. बांग्लादेश टीम अंतिम 10 ओवरों में सिर्फ 67 रन बना पाई. अफगान टीम के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए.

    धुआंधार शुरुआत के बाद निकला दम

    इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 30 रन तो बनाए, लेकिन उनका धीमा स्ट्राइक रेट आगे चलकर टीम पर भारी पड़ा. तंजीद हसन टीम के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 52 रन बनाए. जब तक तंजीद हसन खेलते रहे, तब तक बल्लेबाजी रन-रेट करीब 9 का रहा था.

    बांग्लादेश पहले 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुकी थी. कप्तान लिटन दास ने सिर्फ 9 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जैसे बांग्लादेश के रन रेट पर ब्रेक ही लग गई थी. आखिरी 10 में सिर्फ एक ओवर ऐसा आया, जिसमें 10 या उससे ज्यादा रन आए हों.

    87 रन पर एक विकेट से देखते ही देखते बांग्लादेश टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन हो गया था. अंतिम 2 ओवरों में जाकिर अली ने 12 रन और दूसरे छोर से नुरुल हसन ने 6 गेंद में 12 रन की कैमियो पारी खेल बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.

    विशेष रूप से नूर अहमद, कप्तान राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने बांग्लादेश के रन रेट पर लगाम कसने का काम किया. नूर अहमद का इकॉनमी रेट 6 से भी कम का रहा और उन्होंने 2 बहुमूल्य विकेट भी चटकाए. वहीं उमरजई ने 6.30 और राशिद खान ने सिर्फ 6.50 के इकॉनमी रेट से रन दिए.

    यह भी पढ़ें:

    Asia Cup में भारत का अगला मैच कब और किसके साथ? जानें तारीख, टाइमिंग और वेन्यू समेत सारी डिटेल

    Click here to Read more
    Prev Article
    Pakistan PC: बॉयकॉट की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने टेके घुटने, डर के मारे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी रद्द
    Next Article
    गेंदबाजी में कुलदीप बेस्ट, तो बैटिंग में अभिषेक शर्मा ने मचाया गदर; देखें 2025 Asia Cup में टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment