SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newshunt
    newshunt

    अतरंगी रे एक्ट्रेस डिंपल के खिलाफ शिकायत दर्ज:नौकरानी ने लगाए अभद्रता-मारपीट के आरोप, कहा- निर्वस्त्र वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की

    2 days ago

    सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डिंपल हयाती के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत उनकी नौकरानी ने दर्ज करवाई है और आरोप लगाए हैं कि एक्ट्रेस ने पति के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उनका बिना कपड़ों के वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की। सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का नाम प्रियंका बीबर (22 साल) है, जो ओडिशा की रहने वाली है। प्रियंका, श्री साई गुडविल सर्विसेज के जरिए सितंबर में काम की तलाश में हैदराबाद आई थीं। यहां कंपनी ने उन्हें एक्ट्रेस डिंपल हयाती के घर काम पर लगवाया था। डिंपल और उनके पति डेविड के घर में काम करते हुए प्रियंका के साथ बदसलूकी की गई। उन्हें लगातार गालियां दी जाती थीं और ठीक तरह खाना भी नहीं दिया जाता था। कपल लगातार उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। एक झगड़े के बाद कपल ने उन्हें कहा कि वो उनके जूतों के बराबर भी नहीं हैं। 29 सितंबर को प्रियंका और डिंपल के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई, जो जल्द ही बड़े झगड़े में तब्दील हो गई। कपल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें और परिवार को मारने की धमकी दी। प्रियंका ने डरकर जब ये सब रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल निकाला तो डेविड ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया। कपल लगातार उन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। प्रियंका ने पुलिस शिकायत में बताया है कि झगड़े और मारपीट से उनके कपड़े फट चुके थे। इस समय कपल ने उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की। प्रियंका ने जैसे-तैसे श्री साई गुडविल सर्विस से संपर्क किया और कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताते चलें कि डिंपल हयाती साउथ एक्ट्रेस हैं। साल 2017 में उन्होंने तेलुगु फिल्म गल्फ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो फिल्म अतरंगी रे में नजर आई हैं। फिल्म में उन्होंने धनुष की मंगेतर मंदाकिनी का रोल निभाया था। डिंपल फिल्म देवी 2, खिलाड़ी, यूरेका और वीरामाई वागई सूदम में काम कर चुकी हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    एक्शन फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ!:पैन वर्ल्ड प्रोजेक्ट में इंटरनेशनल स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन और टोनी जा के साथ दिखेंगे
    Next Article
    कम GST और फेस्टिव ऑफर से 45% ज्यादा बिकीं कारें:टाटा ने सबसे ज्यादा 9,191 EV बेचीं, हुंडई-महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment